वरंधा घाट मार्ग 31 अगस्त तक हैवी वेहिकल्स हेतु बंद

28 Jun 2024 13:43:40

v 
 
पुणे, 27 जून (आ.प्र.)
 
भोर-महाड़ वरंधा घाट प्रमुख राज्यमार्ग पर भोर तहसील में वरंधा घाट रोड को मानसून सीजन के दौरान 26 जून से 31 अगस्त तक हैवी वेहिकल्स के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया है. यह आदेश एक सर्कुलर के जरिए कलेक्टर एवं जिला डिजास्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी के अध्यक्ष डॉ. सुहास दिवसे द्वारा जारी किया गया है. इस घाट का पुणे जिले की सीमा से गुजरने वाला रास्ता तीखे मोड़ वाला होने की वजह से यहां अतिवृष्टि, चट्टान खिसकने, वृक्ष गिरने, लैंड स्लाइड, मिट्टी बह जाने जैसी घटनाएं घटती हैं. इसके चलते जान व माल की सुरक्षा की दृष्टि से इसे बारिश के दौरान बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह जिले में मौसम विभाग के नारंगी व लाल संकेतों के दौरान भी रास्ते सभी प्रकार के भारी, मध्यम व लाइट वाहनों के लिए बंद रहेंगे. नारंगी व लाल संकेत नहीं हों तब यह घाट रास्ता सिर्फ हल्के वाहनों के लिए खुला रहेगा.
Powered By Sangraha 9.0