‌‘जायका' पुणे मनपा के और प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग देगी

    06-Jun-2024
Total Views |
 
pmc
 
शिवाजीनगर, 5 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जायका संस्था द्वारा डेवलपमेंट संबंधित प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग की जाती है. पुणे मनपा के नदी सुधार प्रोजेक्ट हेतु भी इससे पहले फंडिंग की गयी है. अब जायका ने मनपा के और प्रोजेक्ट हेतु फंडिंग देने की तैयारी दिखाई है. इस संबंध में अगले सप्ताह जायका और मनपा के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. उस वक्त अंतिम निर्णय लिया जाएगा. मनपा में शामिल 11 गांव और 23 गांवों में विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी मनपा द्वारा की जा रही है. इस बारे में जायका संस्था ने पानी संबंधी प्रोजेक्ट हेतु फंडिंग करने की तैयारी जायका द्वारा मनपा से की गई है. देश में इस बारे में जायका ने पुणे, मुंबई और अहमदाबाद शहर के लिए फंडिंग देने में अनुकूलता दिखाई है. मनपा द्वारा गंदा पानी शुद्धिकरण प्रोजेक्ट तथा स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज लाइन संबंधी प्रोजेक्ट हेतु फंडिंग देने की मांग जायका से की है.
 
इस बारे में प्रोजेक्ट फाइनल करने तथा महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करने अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को जायका के अधिकारी मनपा के अधिकारियों से बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रोजेक्ट फाइनल करने तथा अन्य तकनीकी बातों की जानकारी एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. जायका द्वारा 85 प्रतिशत फंडिंग दी जाती है. साथ ही शेष 15 प्रतिशत फंडिंग राज्य व केंद्र सरकार से मिलने हेतु मनपा प्रयासरत रहेगी. जायका के अंतर्गत जो प्रोजेक्ट दिया जाएगा, वह बड़ा प्रोजेक्ट रहेगा. 11 और 23 गांवों में गंदा पानी शुद्धिकरण प्रोजेक्ट या स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज लाइन संबंधी प्रोजेक्ट हेतु जो डीपीआर बनायी जाएगी, वह बड़ा प्रोजेक्ट होगा. एक हजार करोड़ से डेढ़ हजार करोड़ रुपए के दौरान संबंधित प्रोजेक्ट की लागत होगी. अगले सप्ताह होने वाली बैठक के बाद डीपीआर बनाने, उस डीपीआर को राज्य व केंद्र सरकार की मंजूरी लेने व उसके बाद फंडिंग मिलने के बाद प्रत्यक्ष काम शुरू किया जाएगा.