पुणे, 7 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
विकलांगों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था समदृष्टि, क्षमता विकास और अनुसंधान बोर्ड (सक्षम) का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार (8 जून ) और रविवार( 9 जून ) को पुणे के महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद राज, महासचिव कमलकांत पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाचासुंदर एवं पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर कचरे ने पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी दी. इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार (8 जून) की सुबह 10 बजे होगा. इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की मुख्य उपस्थिति होगी. इनके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया, उद्यमी भावेश भाटिया, अभिनेत्री गौरी गाडगिल, आईटी उद्यमी शिवम पोरवाल उपस्थित रहेंगे. सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद राज ने कहा कि दिव्यांगजनों को विभिन्न क्षेत्रों में समानता का अनुभव मिले, ताकि वे आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और सम्मान के साथ जी सकें और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें. इसी दृष्टिकोण को सामने रखकर इस सत्र में चर्चा की जायेगी. सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाचासुंदर ने कहा कि सक्षम दिव्यांगता क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है. देश भर में यानी सभी प्रांतों और लगभग सभी जिलों में विकलांगता के क्षेत्र में इस संगठन के काम को मान्यता देने के लिए रविवार सुबह इस सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले जिम्मेदार लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सक्षम के पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर कचरे ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से पंद्रह सौ कार्यकर्ता सहभागी होंगे.