श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में सजी माता की चौकी

लोनावला के महाराजा अग्रसेन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन सुमधुर भक्ति गीतों के रस में डूबे भक्तगण

    10-Jul-2024
Total Views |
 
aaaa
 
लोनावला, 9 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोनावला के नजदीक कार्ला में अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन पैलेस के भव्य प्रांगण में भव्य दिव्य नवनिर्मित श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी है. इस कार्यक्रम के चौथे दिन माता की चौकी का आयोजन किया गया. जिसमें ‌‘पंखिड़ा‌’ फेम राजेश मिश्रा द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं. उल्लेखनीय है अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा महोत्सव में सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रवचन और महाप्रसाद के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंगलवार चौथे दिन नित्य पूजा, प्राण सूक्त पाठ, फलाधिवास, सायंकालीन पूजन आरती के बाद माता की चौकी का कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
 
 
mama
 
 
 
मंगलवार को चौथे दिन राजेन्द्र प्रसाद सागरमल घुवालेवाला एवं परिवार द्वारा श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा के बाद ऋग्वेद. सामवेद यजुर्वेद व अथर्ववेद के वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मंगलाचरण व पंच अथर्वशीर्ष का पाठ से किया. गणपत्यादि देवता व मंडल पूजन आचार्य श्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा मुख्य यजमान राजेन्द्र सागरमल घुवालेवाला, कुसुम राजेन्द्र घुवालेवाला द्वारा संपादित करवाई गई. इसके बाद स्थापित की जाने वाली मूर्तियों का फलाधिवास करवाया गया. प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम के अवसर पर देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
 
इसके पहले 8 जुलाई को शाम वृन्दावन से आये आकाशकृष्ण ठाकुरजी एवं सहयोगी कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला के मोर नृत्य , व्रज होली और ‌‘मैया करादे मेरो ब्याह‌’ आधारित सुन्दर कृष्ण लीलाओं का प्रस्तुतीकरण हुआ. सायंकाल की पूजा के पश्चात आरती एवं पुष्पांजलि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
 
 
आज पांचवें दिन का कार्यक्रम
 
आज बुधवार 10 जुलाई को महोत्सव का पांचवां दिन है. आज होने वाले कार्यक्रमों में महाप्रसाद, नित्य पूजा, मूर्ति-मूर्तिपति लोकपाल हवन, धान्याधिवास, सायंकालीन पूजन आरती यह धार्मिक कार्यक्रम और शाम को अहमदाबाद के लेखक एवं विमोचन कर्ता ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेंद्रप्रसाद शुक्ल द्वारा पुस्तक विमोचन एवं मार्गदर्शन करेंगे. इसके साथ ही आज अनन्त श्री विभूषित जगत्‌‍ गुरू द्वारका शारदापीठाधेीशर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्दजी सरस्वती जी के आगमन पर भव्य स्वागत व पादुका पूजन होगा. *******************