होर्डिंग्स का साइज अधिक होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

13 Jul 2024 13:44:59
 
ho
 
पिंपरी, 12 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में मनपा द्वारा स्वीकृत आकार से अधिक बड़े होर्डिंग्स को पूरी तरह से अनधिकृत मानते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी मनपा के स्काईसाइन और लाइसेंसिंग विभाग ने दी है. विभाग ने होर्डिंग धारकों से कहा है कि जिनके होर्डिंग्स स्वीकृत आकार से ज्यादा बड़े हैं, वे खुद ही बढ़े हुए आकार को कम कर लें, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस साल मई में मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की दुर्घटना के बाद पिंपरीचिंचव ड के मोशी में भी होर्डिंग गिरने की घटना घटी. इसके बाद जिलाधीश डॉ. सुहास दिवसे ने सभी होर्डिंग्स का पुनर्सर्वेक्षण करने का आदेश दिया. मनपा के स्काई साइन्स एवं लाइसेंसिंग विभाग के सर्वेक्षण में 24 होर्डिंग अनाधिकृत पाए गए.
 
इन होर्डिंग धारकों, होर्डिंग विज्ञापनदाताओं और भूमि मालिकों सहित कुल 72 लोगों पर मामले दर्ज किये गए. मनपा अधिनियम और विज्ञापन एवं बिलबोर्ड नियंत्रण नियमों के अनुसार, निजी परिसरों में होर्डिंग्स लगाने के लिए मनपा की पूर्व अनुमति आवश्यक है. आकाश साइन एवं लाइसेंसिंग विभाग का दावा है कि शहर की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सभी अनधिकृत होर्डिंग्स हटा दिये गए हैं. शहर में मनपा परिसर में जगह-जगह विज्ञापन बोर्ड लगे हुए हैं. साथ ही, निजी भूमि मालिकों को होर्डिंग लगाने की अनुमति है. यह मनपा के स्काई साइन्स एवं लाइसेंस विभाग की आय का स्रोत है. फिलहाल शहर में 1 हजार 151 अधिकृत होर्डिंग्स हैं. साथ ही स्वीकृत साइज से बड़े 390 होर्डिंग धारकों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें से 23 होर्डिंग धारकों ने नोटिस मिलने के बाद अपने होर्डिंग का साइज छोटा कर लिया है. बाकी होर्डिंग धारकों ने भी एक बार फिर अपील की है कि वे अनुमति से अधिक होर्डिंग के आकार तत्काल कम कर दें.
 
 
बड़े साइज के 390 होर्डिंग पाए गए
शहर में स्वीकृत आकार से बड़े 390 होर्डिंग पाये गए. इन सभी होर्डिंग्स के मालिकों को नोटिस दिया गया है. इनमें से 23 होर्डिंग मालिकों ने नोटिस मिलने के बाद नियमानुसार अपने होर्डिंग का आकार छोटा कर लिया, जबकि शेष होर्डिंग धारकों को भी ऐसा ही करते हुए नियमों का पालन करना चाहिए.
                                                                                    - संदीप खोत, उपायुक्त, स्काई साइंस एवं लाइसेंसिंग विभाग, मनपा
Powered By Sangraha 9.0