चातुर्मास के लिए महासती प.पू. श्री पुष्पचुला जी का मंगल प्रवेश

बिबवेवाड़ी स्थित जैन स्थानक भवन में हुआ कार्यक्रम, 20 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा

    13-Jul-2024
Total Views |
 
aaa
 
 
 
 
बिबवेवाड़ी, 12 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जैन धर्मियों का चातुर्मास 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर बिबवेवाडी जैन स्थानक में महाराष्ट्र प्रवर्तिनी श्रमणी सूर्या प.पू. डॉ. श्री ज्ञान प्रभा जी म.सा. की सुशिष्या तपस्वी रत्न प.पू. श्री पुष्पचुला जी म.सा., अनुशासनप्रिय प.पू. श्री सुप्रियदर्शनाजी म.सा. आदी ठाणा 5 का मंगलमय प्रवेश प्रमोद माणिकचंद दुगड़ के पुष्पमंगल कार्यालय से विबवेवाड़ी जैन स्थानक में शुक्रवार (12 जुलाई) सुबह हुआ. इस समय प.पू. श्री चेतनमुनिजी म.सा., महासती प.पू. श्री पुण्यस्मिता जी म.सा. आदि ठाणा उपस्थित रहे और महासती को चातुर्मास की शुभकामनाएं देते हुए सभी भक्तों को संबोधित किया.
 
महासतीजी के मंगल प्रवेश के समय शोभाताई धारीवाल, एड. अभय छाजेड़, भारत चोरडिया, सुनील बाफना, अशोक पगारिया, जुगराज पालरेशा, अनिल नहार, डॉ. सुराणा, हरकचंद ओस्तवाल, वालचंद संचेती समेत समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं पुणे के जैन श्रावक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे. बिबवेवाड़ी संघ के अध्यक्ष पोपटलाल ओस्तवाल ने प्रस्तावना रखी. सूत्र संचालन माणिकचंद दुगड़ ने किया. गणेश ओसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में पोपटलाल ओस्तवाल, माणिक दुगड़, रमेश लाल गुगले, पन्नालाल पितलिया, गणेश ओसवाल, अविनाश कोठारी, सुनील बलाई, चंद्रकांत लुंकड़, प्रवीण चोरबोले, कीर्तिराज दुगड़, सुभाष बाफना, रमनलाल लुंकड, संपत भटेवरा, विजय संदडिया, चंद्रकांत सुराणा, चंपालाल नहार, रामलाल संचेती, जय सत्य साधना महिला मंडल की सदस्या और श्रुत बहुमंडल के सदस्यों ने बहुमूल्य योगदान दिया.