तेजस और धनश्री परिणय-सूत्र में बंधे

    13-Jul-2024
Total Views |
 
rrr
 
 
चि.सौ.का. धनश्री -चि. तेजस
 
पाषाण-सुस रोड, 12 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के प्रतिष्ठित व्यापारी स्व. प्रवीण द्वारकाप्रसाद बंसल तथा श्रीमती ज्योति बंसल की सुपुत्री चि.सौ.कां. धनश्री का शुभविवाह निगड़ी प्राधिकरण निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री संजय रमेश जिंदल व श्रीमती अनीता जिंदल के सुपुत्र चि. तेजस के साथ शुक्रवार की शाम यहां पाषाण-सुस रोड स्थित सनी‌’ज वर्ल्ड में आयोजित भव्य समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदंपति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.