पिंपरी, 13 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ शहर भाजपा की ओर से शहर अध्यक्ष शंकर जगताप के नेतृत्व में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक पर आनंदोत्सव मनाया गया. नागरिकों को लड्डू बांटकर जयकारा लगाया गया. सभी ने अमित गोरखे के रूप में पिंपरी-चिंचवड़ शहर को एक और विधायक देने के लिए पार्टी और वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया. विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, योगेश टिलेकर, परिणय फुके, किसान नेता सदाभाऊ खोत और शिवसेना के कृपाल तुमाने, श्रीमती भावना गवली, एनसीपी के राजेश विटकर शिवाजीराव गर्जे ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. पिंपरी-चिंचवड़ भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में सभी महायुति उम्मीदवारों के चुने जाने पर जश्न मनाया. पिंपरी-चिंचवड़ में अमित गोरखे के रूप में मातंग समुदाय को न्याय देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीतदादा पवार को विशेष धन्यवाद दिया गया. इस अवसर पर प्रदेश सदस्य महेश कुलकर्णी, महासचिव विलास मडिगेरी शीतल शिंदे, अजय पटाडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता राजू दुर्गे, युवा मोर्चा अध्यक्ष तुषार हिंगे, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव अनुप मोरे, चिंचवड़ विधानसभा प्रमुख कालूराम बारणे, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बाबर, सोमनाथ भोंडवे, संतोष तापकीर, संदीप नखाते, नीलेश अष्टेकर, प्रसाद कस्पटे पूर्व नगरसेविका अनुराधा गोरखे, युवा मोर्चा प्रदेश तेजस्विनी कदम, दीपक मोडवे, नंदू भोगले, प्रकाश खाबेकर, कविता हिंगे, शर्मिला बाबर, कमल घोलप, बिभीषण चौधरी, सुरेश भोईर, विट्ठल भोईर, दत्ता यादव, खंडू देवकाथोरे, गणेश वालुंजकर, अभिजीत बोरसे, योगेश चिंचवड़े, पोपट हजारे, आनंद देशमुख, दीपक भंडारी, एड. दत्ता झुलुक, भूषण जोशी, कैलास सानप, संदेश गादिया, देवदत्त लांडे, मुकेश चूड़ासमा, सुरेश गादिया, सीमा चव्हाण, अेिशनी कांबले, संजय पार्लिकर सहित जिला पदाधिकारी, पदयात्री, बूथ प्रमुख और कार्यकर्ता तथा पिंपरी चिंचवड़ मातंग समाज बंधु उपस्थित थे. भाजपा नगराध्यक्ष शंकर जगताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सभी सामान्य कार्यकर्ताओं को न्याय देती है. विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को बड़ी सफलता मिली है. महायुति की यह सफलता भविष्य में भी बरकरार रहेगी. विधान परिषद की इस सफलता से सभी कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी हो गयी है और आगामी विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है. यह सफलता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजीत पवार के अथक प्रयासों से मिली है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी समुदायों को समान न्याय दिलाने का काम किया है. देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के जननायक देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में अंत्योदय के मूलमंत्र के तहत जनकल्याणकारी योजना को हर स्तर तक पहुंचाने का काम चल रहा है.