लोहगांव, 16 जुलाई (आ.प्र.)
इंडिगो की सोमवार 15 जुलाई को सुबह 3 बजे वाराणसी से पुणे आने वाली फ्लाइट को एयरलाइन द्वारा अचानक रद्द कर दिए जाने से वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे करीब 200 यात्रियों ने पुणे के सांसद और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मदद मांगी, जिसके बाद मोहोल ने तुरंत निर्देश देकर और समय रहते हस्तक्षेप कर यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद कुछ घंटों के बाद ही सोमवार की सुबह वाराणसी से यात्री पुणे पहुंचे. इंडिगो की उक्त फ्लाइट को सोमवार 15 जुलाई को सुबह 3 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना होना था, लेकिन सोमवार को सुबह 1 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे 200 से अधिक यात्री उस समय हैरान रह गए, जब एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया.
जिसके बाद यात्रियों ने मुरलीधर मोहोल से मदद मांगी क्योंकि यात्रियों में गर्भवती महिलाएं और बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग यात्री और हृदय रोग से पीड़ित यात्री शामिल थे. यात्रियों में से एक डॉ. शैलेश गुज्जर ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के और आधी रात को उड़ान रद्द होने से यात्रियों में काफी गुस्सा था. इसके अलावा, हम हैरान थे क्योंकि हमें एयरलाइन कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि जब हमने मोहोल से संपर्क किया, तो उन्होंने तत्परता दिखाई और हमारे लिए पुणे आने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की. मोहोल की तत्परता से हम सभी को राहत मिली और हम सोमवार सुबह सुरक्षित रूप से पुणे पहुंच गए.
यात्रियों को भोजन, पानी उपलब्ध कराया
इस पर मोहोल ने कहा कि जब कुछ यात्रियों ने मुझसे संपर्क किया, तो मैंने तुरंत संबंधित एयरलाइन को वैकल्पिक उड़ान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मैंने एयरलाइन को यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया था. इसी तरह, स्थानीय प्रशासन ने भी यात्रियों को तत्काल सुविधाएं प्रदान कीं.