पिंपरी, 17 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
एक साल पहले वरिष्ठ नेता शरद पवार की एनसीपी को दो-फाड़ करने में उनके भतीजे अजीत पवार का सबसे बढ़चढ़कर साथ देने वाले अजीत गव्हाणे के साथ ही पिंपरीचिंचवड़ के कई नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर अजीत पवार का साथ छोड़ दिया है. खास बात यह रही कि इस्तीफा देने के दूसरे ही दिन इन सभी नेताओं ने शरद पवार की एनसीपी में प्रवेश करते हुए ‘घर वापसी’ भी कर ली. एनसीपी अजीत पवार गुट की शहर यूनिट में मची इस भगदड़ से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है.
बुधवार को एनसीपी अजीत पवार गुट के शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाणे समेत 30 से अधिक पूर्व नगरसेवक, पूर्व पदाधिकारी एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट में शामिल हो गए. इन पदाधिकारियों ने मंगलवार को ही इस्तीफा दिया था, जिसके बाद बुधवार की सुबह इन नेताओं ने वरिष्ठ नेता शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी शरदचंद्र पवार गुट का दामन थाम लिया. इन नेताओं के शरद पवार की एनसीपी में प्रवेश का कार्यक्रम सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुणे स्थित मोदी बाग में आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तुषार कामठे, पूर्व नगरसेविका सुलक्षणा शीलवंत व अन्य उपस्थित थे. इन नेताओं ने फिर से थामा शरद पवार का दामन पूर्व महापौर हणमंतराव भोसले, वैशाली घोडेकर, पूर्व नगरसेवक पंकज भालेकर, प्रवीण भालेकर, संगीता ताम्हाणे, दिवंगत नगरसेविका पौर्णिमा सोनवणे के पति रवि सोनवणे, दिवंगत नगरसेवक दत्ता साने के पुत्र यश साने, पूर्व नगरसेवक संजय नेवाले, वसंत बोराटे, विनया तापकीर, पूर्व विपक्षी नेता राहुल भोसले, पूर्व नगरसेवक समीर मासुलकर, गीता मंचरकर, संजय वाबले, वैशाली उबाले, शुभांगी बोराडे, अनुराधा गोफणे, घनश्याम खेडेकर, तानाजी खाड़े, शशिकिरण गवली, विजया तापकीर, युवक राष्ट्रवादी भोसरी विधानसभा अध्यक्ष सागर बोराटे, शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष निवृत्ति मामा शिंदे, विशाल आहेर, युवराज पवार, कामगार आघाड़ी के विशाल आहेर, नंदूतात्या शिंदे, शरद भालेकर आदि.
अजीत पवार ने बुलाई आपात बैठक
पार्टी के शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे सहित बड़ी संख्या में नेताओं के इस्तीफा देने से शहर में पार्टी को हुए नुकसान को नियंत्रित करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को एक आपात बैठक बुलाई है. अजीत पवार एक्शन मोड में आ गए हैं. माना जाता है कि इस बैठक में वह नये शहर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक गुरुवार को सुबह 8 बजे पुणे के सर्किट हाउस में होगी. पार्टी को और टूट से बचाने के लिए पूर्व नगरसेवक की बैठक बुलाई गई है. बैठक में नये शहराध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. पूर्व नेता विपक्ष नाना काटे, भाऊसाहेब भोईर और शाम लांडे पार्टी के शहराध्यक्ष पद की दौड़ में हैं.
प्रगतिशील नेताओं का पार्टी में स्वागत
पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में शामिल हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील विचारों के साथ काम करने वाले हर व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है. हमें संघर्ष करते हुए अपनी पार्टी की विचारधारा को और अधिक मजबूत बनाना है.
कई लोग अभी भी संपर्क में
कई लोग अभी भी संपर्क में हैं, लेकिन फैसला पार्टी प्रमुख शरद पवार लेंगे. इसकी झलक 20 जुलाई को होने वाल ‘संकल्प मेलावा’ में देखने को मिलेगी.
तुषार कामठे, शहराध्यक्ष, राकांपा (शरद पवार गुट)