निकिता मित्तल ‌‘इनर व्हील क्लब‌’ की अध्यक्षा बनीं

19 Jul 2024 10:19:06
 
 

nikita
 
 
पुणे, 18 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ‌
 
‘इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम‌’ का पदभार ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार, 14 जुलाई को ऑर्बिट होटल में किया गया था, जिसमें क्लब की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम की पूर्व अध्यक्षा प्रियंका गुप्ता द्वारा निकिता मित्तल को अध्यक्षा, दीप्ति सरावगी को सचिव, ऋचा गुप्ता को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. शोभना पालेकर को आमंत्रित किया गया था. समारोह में प्रियंका गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब की सफल पहलों के बारे में बताया और अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए जीत्ो गए 5 पुरस्कारों का उल्लेख किया तथा निकिता मित्तल एवं नई कार्यकारिणी समिति को समाज के लिए प्रभावशाली सेवा को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और पद के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम की नई अध्यक्षा का पद ग्रहण कर निकिता मित्तल ने सभी के समक्ष अपने विजन तथा आने वाले वर्ष के लिए नई कल्याणकारी योजनाओं को साझा किया. इसी के साथ निकिता का बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने की ओर विशेष झुकाव है, इसीलिए उन्होंने इस संबंधी भी नई योजनाओं के बारे में बताया एवं क्लब और समाज के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का वादा किया.
 
सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन का सुझाव
 
समारोह में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. शोभना पालेकर ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने में महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल के महत्व पर जोर दिया. साथ ही लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए उनके वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा और शहर में दूध बैंकों की मदद करने के बारे में जागरुकता फैलाने एवं उनके लिए कार्य करने का सुझाव दिया.
 
क्लब दोस्ती, सेवा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित
 
इनर व्हील क्लब ऑफ पुणे रिवर रिदम का पदभार ग्रहण समारोह क्लब की सेवा और नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण था. वहीं अब नई कार्यकारिणी समिति का लक्ष्य क्लब के आउटरीच कार्यक्रमों को और मजबूत करना एवं अन्य संगठनों के साथ सहयोग करके अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद करना है. इसी के साथ इनर व्हील क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो दोस्ती, सेवा और समझ को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. विविध पृष्ठभूमि की महिलाओं से मिलकर बना यह क्लब सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने एवं जरूरतमंद लोगों के मदद करने लिए सभी को प्रेरित करता है.
Powered By Sangraha 9.0