संघ लाेक सेवा आयाेग, यूपीएससी ने साेमवार 1 जुलाई काे सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 14,430 छात्र सफल हुए. जाे उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइ पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा देंगे. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू और फिर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. गाैरतलब है कि संघ लाेक सेवा आयाेग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून काे दाे शिफ्ट में आयाेजित की गई थी. यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागाें में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा , भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा शामिल हैं. कुल रिक्तियाें में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियाें के लिए आरक्षित हैं. आयाेग ने एक आधिकारिक बयान में लिखा है कि इन उम्मीदवाराें की उम्मीदवारी प्राेविजनल है. परीक्षा के नियमाें के अनुसार इन सभी उम्मीदवाराें काे सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-ख में फिर से आवेदन करना हाेगा. ऊअऋ भरने की तिथि जल्द ही घाेषित की जाएगी.