चर्होली में आईटी पार्क का शिलान्यास संपन्न

    22-Jul-2024
Total Views |

it 
 
पिंपरी, 21 जुलाई (आ.प्र.)
 
प्राइड वर्ल्ड सिटी के माध्यम से चर्हो ली बुद्रुक में लगभग 3 मिलियन वर्ग फुट का आईटी पार्क विकसित किया जाएगा और इस स्थान पर लगभग 50 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस शहर का पहला आईटी पार्क चिखली- मोशी-चर्होली आवासीय क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. बीजेपी विधायक महेश लांडगे ने इस आईटी पार्क का भूमिपूजन किया. इस मौके पर मशहूर कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल और क्रेडाई के सीईओ अरविंद जैन मौजूद रहे. पिंपरी-चिंचवड़ में नया आईटी पार्क विकसित करने का निर्णय अक्टूबर-2023 में लिया गया था. राज्य सरकार की आईटी पॉलिसी के तहत क्रेडाई और मनपा प्रशासन के साथ बैठक हुई. विधायक लांडगे की पहल आखिरकार सफल हो गई है.
 
बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन होगा
अक्टूबर-2023 में राज्य की नई आईटी-2023 नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पिंपरी-चिंचवड़ में मनपा आयुक्त और प्रशासक शेखर सिंह और क्रेडाई सदस्य बिल्डर अरविंद जैन के साथ एक व्यापक बैठक हुई. प्रस्तावित परियोजना का भूमि पूजन समारोह जुलाई-2024 में आयोजित किया गया था. राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी सहायता सेवा नीति के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन होगा. हमारा मानना है कि इससे हम नये शामिल गांवों में विकास के ‌‘बैकलॉग‌’ को भरने में सफल होंगे.
                                                                              - महेश लांडगे, विधायक, भोसरी विधानसभा, भाजपा, पिंपरी-चिंचवड़.