सोमेश्वर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क महा-आरोग्य शिविर का अयोजन 4 अगस्त को

    22-Jul-2024
Total Views |
 
so
 
पुणे, 21 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कार्यसम्राट विधायक विनायक निम्हण की जयंती के अवसर पर सोमेश्वर फाउंडेशन की ओर से शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद रोगियों की जांच और उपचार के लिए भोसले नगर के कृषि महाविद्यालय के मैदान में 4 अगस्त को निःशुल्क महा-आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के जन्मदिन के अवसर पर 22 से 28 जुलाई के बीच विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मरीजों का सर्वेक्षण किया जाएगा. पूर्व नगरसेवक सनी निम्हण ने शुक्रवार को पत्रकार-वार्ता में अधिक से अधिक नागरिकों से इस स्वास्थ्य अभियान में भाग लेने की अपील की. सनी निम्हण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की स्वस्थ ग्राम-स्वस्थ भारत की संकल्पना और मंत्री गिरीश महाजन के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर सोमेश्वर फाउंडेशन की ओर से पिछले वर्ष से महा-आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
 
प्रथम चरण:
22 जुलाई से 28 जुलाई तक घर-घर जाकर नागरिकों की ऊंचाई, वजन और रक्तचाप की जांच कर जानकारी एकत्र की जाएगी. द्वितीय चरण: 27 जुलाई से 2 अगस्त तक शिवाजीनगर से पाषाण, सोमेश्वरवाड़ी तक 36 स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, प्राथमिक उपचार, ईसीजी, रक्त, मूत्र परीक्षण, सोनोग्राफी, एक्स-रे, टू-डी इको, तनाव परीक्षण और मुख्य शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. सनी निम्हण ने बताया कि, तृतीय चरण में मुख्य शिविर 4 अगस्त को आयोजित होगा. चौथे चरण में 5 अगस्त से 5 अक्टूबर तक सर्जरी या इलाज शुरू किया जाएगा. इस शिविर में देश स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक जांच एवं उपचार करेंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस 4 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्य शिविर का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य मंत्री उपस्थित रहेंगे.