मनु भाकर ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा

    29-Jul-2024
Total Views |
 
 

medal 
 
मनु भाकर ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक दिलानेवाली देश की पहली महिला हैं,पूरा देश आज उनकी इस जीत पर खुशी से झुम रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कीर्तिमान बनाये जाने पर मनु भाकर काे बधाई दी है.मनु भाकर ने रविवार काे पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है.कुल मिलाकर, निशानेबाजी में यह भारत का पांचवां आलिंपिक पदक था. भारत ने एथेंस 2004 से लंदन 2012 तक लगातार 3 ओलंपिक में शूटिंग पदक जीते लेकिन अगले दाे संस्करणाें में उन्हें काेई पदक नहीं मिला था. 22 वर्षीय मनु भाकर ने 8 महिलाओं के फाइनल में 221.7 का स्काेर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
 
रिपब्लिक ऑफ काेरिया की ओह ये जिन ने 243.2 के नए ओलिंपिक रिकाॅर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद उनकी हमवतन येजी किम ने भाकर काे पछाड़कर स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश किया और 241.3 के अंतिम स्काेर के साथ रजत पदक जीता. मनु भाकर ने फाइनल में जाेरदार शुरुआत की और पहली सीरीज में 50.4 का स्काेर बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं. दूसरी सीरीज में वह कुछ 9.6 शाॅट के साथ ओह ये जिन और येजी किम के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गईं.भारतीय निशानेबाज ने तीसरी सीरीज के अंत में और एक बार फिर फाइनल के अंतिम स्टेज में येजी किम काे पीछे छाेड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया, लेकिन दक्षिण काेरियाई निशानेबाज ने भाकर काे 0.1 अंक से पीछे छाेड़ते हुए स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश कर लिया.