भुशी डैम के पास सैकड़ों दुकानों पर चला बुलडोजर

प्रशासनिक लापरवाही का ठीकरा फूटा छोटे कारोबारियों पर, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

    03-Jul-2024
Total Views |

b1 
 
लोनावला, 2 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भुशी बांध में एक परिवार के 4 बच्चों और एक महिला सहित कुल 5 सदस्यों के डूबने की घटना के बाद प्रशासनिक नाकामी का ठीकरा क्षेत्र के छोटे कारोबारियों पर फूटा है. रेलवे प्रशासन ने यहां के सैकड़ों छोटे कारोबारियों की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. गौरतलब है कि इन दुकानों के इलाके से करीब 2 किलोमीटर दूर डैम के बैकवॉटर क्षेत्र में रविवार की दुखद दुर्घटना घटी. मंगलवार की सुबह भूशी बांध की मुख्य जगह, सीढ़ियों और शेड से सटे सैकड़ों दुकानदारों पर कार्रवाई करत्ो हुए रेलवे प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी टीम ने यहां के स्थानीय लोगों की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय कारोबारियों ने कड़ा विरोध किया है. लोगों का कहना है कि रविवार के दर्दनाक हादसे के लिए प्रशासनिक लापरवाही जिम्मेदार है.
 
डैम के बैकवॉटर क्षेत्रों में कहीं भी खतरनाक जगहों को लेकर चेतावनी के बोर्ड तक नहीं लगाये गए थे, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी. घटनास्थल हमारी दुकानों से करीब 2 किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद छोटे कारोबारियों के पेट पर बुलडोजर चलाया गया है. लोगों ने कहा कि घटना से वे भी दुखी हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें क्यों ‌‘जिम्मेदार‌’ ठहराने की कोशिश की जा रही है? बता दें कि बारिश के मौसम के तीन चार महीनों के दौरान ही स्थानीय निवासी छोटे मोटे कारोबार करके अपना परिवार चलात्ो है. ठीक इसी वक्त उनकी दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाये जाने से वास्तव में यहां के सैकड़ों छोटे कारोबारी सड़क पर आ गए हैं. दो दिन पहले भूशी बांध के पीछे झरने में हड़पसर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन जागा और अपनी नाकामी छुपाने के ताबड़तोड़ प्रयास कर रहा है. इसी के तहत पर्यटकों की सुरक्षा के उपाय करने के नाम पर रेल प्रशासन ने भुशी बांध क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले कई लोगों की दुकानों पर हथौड़ा चला दिया.
 
घटना में हमारी क्या गलती है?
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि जून से लेकर अगले तीनचार महीनों तक यहां कारोबार करने के लिए व्यवसायी पूरे साल इंतजार और त्ौयारी करत्ो है. कई लोग इसके लिए अपना सोना या अन्य संपत्ति गिरवी रखकर उच्च ब्याज दरों पर लोन भी लेत्ो हैं, जिसे वे कुछ महीनों में चुका देत्ो हैं, लेकिन मंगलवार की इस कार्रवाई से उनका कारोबार अचानक बंद हो गया है और वे सभी संकट में आ गए हैं.
 
बिना पूर्व नोटिस दिए की गई कार्रवाई
बिना किसी पूर्व सूचना या पूर्व नोटिस के रेलवे प्रशासन ने लोनावला नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मंगलवार को अचानक यह कार्रवाई की और डैम के पास कारोबार करनेवाले लोगों की दुकानों पर बुलडोजर चला दिये. इससे यहां के व्यापारियों में गहरी नाराजी फैल गई है.
 
सैकड़ों परिवार प्रभावित
इस कार्रवाई से यहां के सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. रेलवे प्रशासन के भुशी बांध क्षेत्र में सैकड़ों परिवार छोटे व्यवसाय करत्ो हैं. पिछले कई सालों से बारिश के दिनों में ये लोग यहां व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करत्ो हैं. रविवार को हुई घटना की जगह डैम की दीवार से करीब दो किलोमीटर दूर है.