प्रोस्टेट ग्रंथी- मूत्रमार्ग जैसी समस्याओं का इलाज करने वाला एस हॉस्पिटल

31 Jul 2024 14:17:32

pros 
 
डॉ. सुरेश पाटणकर
(प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट)
 
एरंडवणे, 30 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
किडनी हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है. यह रक्त से अपशिष्ट पदार्थों को निकालने का काम करती है. इसके साथ ही यह शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने, उच्च रक्तचाप, हार्मोन, एसिड, नमक और इलेक्ट्रोलाइट्‌‍स का संतुलन और हड्डियों के चयापचय को नियंत्रित करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य करती है. लेकिन किसी कारण से यदि यह कार्य बिगड़ जाए तो कई सामान्य और गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इनमें किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, मूत्र मार्ग में संक्रमण और अन्य समस्याएं, क्रोनिक किडनी डिसीज, पॉलीसिस्टिक किडनी रोग, सिस्ट, मधुमेह और अन्य बीमारियों से जटिलताएं, किडनी कैंसर और किडनी खराब होना आदि शामिल हैं.उपरोक्त बीमारियों और रोगों के उपलब्ध आधुनिक उपचारों में मिनिमली इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया, ट्रान्सरेक्टल अल्ट्रा साउंड, किडनी और प्रोस्टेट समस्याओं के लिए लेजर तकनीक, लिथोट्रिप्सी, डायलिसिस, एंड्यूरोलॉजी, यूरोडायनामिक्स, यूरोलिफ्ट, टी.एफ.एल., रिझम, टीयूआरपी तकनीक प्रक्रिया, प्रोस्टेट कैंसर के लिए सर्जरी आदि सुविधाएं एस हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं.
 
एरंडवणे स्थित एस हॉस्पिटल (पुणे) ने पिछले चार दशकों से किडनी से संबंधित उपचार में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करके एक अलग पहचान स्थापित की है. यहां किडनी संबंधी सभी बीमारियों के निदान से लेकर इलाज तक की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. संशोधन और रोकथाम पर केंद्रित किए गए लक्ष्य ने एस हॉस्पिटल को एक नई पहचान दी है.
 
विशेषज्ञों के जरिए स्तरीय उपचार दिया जा रहा
  • प्रख्यात मूत्रविकार विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश पाटणकर के नेतृत्व में, मरीजों की चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, नवीनतम तकनीक और कुशल सर्जनों की एक टीम के माध्यम से उन्नत उपचार प्रदान करते हुए, उपचार के बाद मरीजों के लिए बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है.
  • विभिन्न बीमारियों के आधुनिक उपचार के साथसाथ कई निदान शिविरों और जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिबंधात्मक स्वास्थ्य पर जोर दिया जाता है. एस हॉस्पिटल में यूरोलॉजी विभाग को अन्य अत्याधुनिक विभागों का सहयोग प्राप्त है. 
  •  प्रतिबंधात्मक स्वास्थ्य के हिस्से के रूप में समग्र दृष्टिकोण के साथ एक अनोखा वेलनेस सेंटर कार्यरत है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8956661639 पर संपर्क किया जा सकता है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0