अदिति तटकरे ने किया एमआईटी का दौरा

31 Jul 2024 14:38:02

aditi 
 
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने सोमवार, 29 जुलाई को एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड से खास मुलाकात की. यहां पर जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व, इस विषय पर चर्चा की गई. इस समय नागपुर वेिशविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.एन. पठान और डॉ. रामनाथ सोनवणे उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0