पूर्व नगरसेवक वसंत मोरे जल्द ही शिवसेना में वापसी करेंगे

05 Jul 2024 14:40:40
 
shiv
 
पुणे, 4 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
फायरब्रांड पूर्व नगरसेवक वसंत मोरे, जिन्होंने हाल ही में पुणे लोकसभा चुनाव वंचित बहुजन आघाड़ी से लड़ा था, जल्द ही शिवसेना की उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी में शामिल होंगे. गुरुवार को मुंबई स्थित मातोश्री स्थित आवास पर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी. एमएनएस के गठन के बाद राज ठाकरे के साथ गए वसंत मोरे मूल रूप से शिवसैनिक हैं. कात्रज लगातार तीन बार एमएनएस से नगरसेवक बने. इस अवधि के दौरान उन्होंने गुट नेता, विरोधी पक्ष नेता के साथ मनसे के शहर अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. लेकिन पिछले साल राज ठाकरे को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के रुख का पुरजोर विरोध करना भारी पड़ा और उन्हें शहर अध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा. शहर के नेताओं से लगातार टकराव के कारण वह अलगथलग पड़ गये.
 
इसी तरह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पुणे सीट से चुनाव लड़कर मनसे को हरा दिया. उन्होंने पुणे लोकसभा से वंचित बहुजन अघाड़ी से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें बमुश्किल 32,000 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. इसकी वजह से अब वसंत मोरे आगे क्या भूमिका निभाएंगे. इसे लेकर लोगों में उत्सकुता थी. इस बीच, गुरुवार सुबह वसंत मोरे ने मातोश्री में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के शहर प्रमुख गजानन थरकुडे, पूर्व गुट नेता पृथ्वीराज सुतार के साथ कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस मौके पर शिवसेना नेता संजय राउत भी मौजूद थे. लोकसभा चुनाव से पहले एक शादी समारोह में राउत ने मोरे को पार्टी में शामिल होने की खुली पेशकश की थी. मातोश्री से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करत्ो हुए मोरे ने शिवसेना में शामिल होने की पुष्टि की और कहा कि वह 9 जुलाई को अपने हाथों पर शिव बंधन बांधेंगे.
 
महाविकास आघाड़ी की ताकत बढ़ेगी
यदि वसंत मोरे शिवसेना और वैकल्पिक रूप से महा विकास अघाड़ी में शामिल होत्ो हैं, तो महाविकास अघाड़ी को भी शिवसेना के साथ दक्षिणी उपनगरों में ताकत मिलेगी. कात्रज जो मोरे का निर्वाचन क्षेत्र है. उसके पास के ही परिसर में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक बाला ओसवाल, कल्पना थोरवे, संगीता ठोसर का निर्वाचन क्षेत्र है. इस क्षेत्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के पूर्व नगरसेवकों की ताकत है और कांग्रेस की मजबूत पकड़ है. मोरे के साथ मनसे छोड़ने वाले युवा पिछले कुछ वर्षों से नगरसेवक पद के लिए दावेदारी कर रहे है. कात्रज क्षेत्र में मोरे के काम और अन्य दलों के नगरसेवकों के साथ अच्छे संबंध इस क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी की ताकत बढ़ाएंगे.
Powered By Sangraha 9.0