पिंपरी, 5 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मनपा ने पिछले करीब एक महीने से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना बंद कर रखा है, जिससे शहर के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व नगरसेवक नाना काटे ने मनपा से शहर के नागरिकों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र फिर से जारी करना शुरू करने की मांग की है. इस बारे में मनपा आयुक्त शेखर सिंह को सौंपे ज्ञापन में काटे ने कहा है कि पिछले एक माह से सर्टिफिकेट की कॉपी देने का काम बंद है. इससे शहरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का त्ुारंत समाधान किया जाए. उन्होंने बताया कि मनपा पहले जिस सॉफ्टवेयर से ये जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करती थी, वह बंद हो चुका है. उसके स्थान पर 15 दिन पहले नया सॉफ्टवेयर लिया गया है, लेकिन वह सॉफ्टवेयर आज तक बंद रखा गया है. किसके फायदे के लिए और क्यों ऐसा किया जा रहा है? इस सॉफ्टवेयर को कैसे हैंडल करना है और इसमें कैसे काम करना है, इसकी ट्रेनिंग भी संबंधित स्टाफ को नहीं दी गई है. इन कारणों से नागरिकों को कुछ निजी सरकारी, शैक्षणिक एवं कार्य प्रमाणपत्र भी नहीं मिल पा रहे हैं. नागरिक आए दिन कार्यालयों में हंगामा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर टरका दिया जाता है. आखिर इस समस्या का समाधान कब होगा? काटे ने मनपा प्रशासन से नागरिकों को त्ुारंत इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.