भारत चीन सीमा पर फिर तनाव के आसार !

    09-Jul-2024
Total Views |
 

Border 
 
धाेखेबाज चीन लद्दाख के पास बड़ी संख्या में हथियार जमा कर रहाभारत-चीन सीमा पर फिर तनाव के आसार बन रहे हैं. धाेखेबाज चीन लद्दाख के पास बड़ी संख्या में हथियार जमा कर रहा है. दर्जनाें बख्तरबंद गाड़ियां भी माैजूद हैं.सेटेलाइट के जरिए हथियाराें के जखीरे की तस्वीरें सामने आईं है. इस मामले काे लेकर भारतीय सेना अलर्ट मूड में आ गई है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार ब्लैकस्काई का दावा है कि इन इमेज में चीनी सैनिकाें के बंकर दिखाई दे रहे हैं. इन्हें हथियार और्रंधन के भंडारण के लिए बनाया गया है.ये बंकर 2021-22 के दाैरान बनाए गए हैं.इनमें ईंधन और हथियाराें काे छिपाया गया है. इस जगह पर बख्तरबंद गाड़ियां भी देखी गई हैं. एक रिपाेर्ट के मुताबिक, पैंगाेंग झील के पास सिरजैप में चीनी सैनिकाें का बेस है.यहां चीनी सैनिकाें का मुख्यालय भी है. इस जगह पर भारत अपना दावा करता आया है.
 
ये ङअउ से सिर्फ 5 किलाेमीटर दूर है. 5 मई 2020 काे चीनी सैनिक और भारतीय सैनिकाें के बीच झड़प हाे गई थी. उस वक्त ये पूरा इलाका खाली था. यहां न काेई गाड़ी थी, न ही काेई चाैकी. चीनी सेना ने इसके बाद इलाके में धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ाईं. ब्लैकस्काई ने जाे तस्वीर ली है वह 30 मई 2024 की है. इसमें एक भूमिगत बंकर साफ दिख रहा है. इस बंकर में 5 दरवाजे हैं. बंकर काे इस तरह डिजाइन किया गया कि इसे हवाई हमले से काेई नुकसान न हाे. ब्लैकस्काई के एक विशेषज्ञ ने नाम उजागर न करने की शर्त बताया कि इस बेस में कई बख्तरबंद गाड़ियाें काे छिपाया जा सकता है, परीक्षण रेंज, ईंधन और गाेला-बारूद काे इकट्ठा करने के लिए जगह भी है. चीनी सेना ने इस बंकर तक पहुंचने के लिए सड़काें और खाइयाें का नेटवर्क बनाया है. ये बेस गलवान घाटी से 120 किलाेमीटर दक्षिण-पूर्व में है, जहां जून 2020 काे भारतीय और चीनी सैनिकाें के बीच झड़प हुई थी. इस दाैरान 20 भारतीय सैनिकाें की जान चली गई थी. अब तक भारत सरकार की तरफ से काेई भी जवाब नहीं आया है.