घर की अलमारी में था आतंकियाें का बंकर !

    09-Jul-2024
Total Views |
 
 
 
 
JK
 
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 6 और 7 जुलाई काे मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलाें और आतंकियाें के बीच फायरिंग हुई थी. एनकाउंटर में सुरक्षाबलाें ने 6 आतंकियाें काे मार गिराया था. 2 जवान भी शहीद हुए थे.अधिकारियाें के अनुसार, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे.इनमें एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन का स्थानीय कमांडर भी था.एनकाउंटर के बाद आर्मी की सर्चिंग काे लेकर एक वीडियाे सामने आया है.वीडियाे में एक घर के अंदर लकड़ी की अलमारी दिख रही है. अलमारी के पीछे कुछ ड्राॅवर बने हैं, जिन्हें हटाने पर एक सकरा सा रास्ता दिखता है. यह रास्ता बंकर की ओर जाता है. दावा है कि चिनिगाम फ्रिसल इलाके में मारे गए 6 में से 4 आतंकी इसी बंकर में छिपते थे. जम्मू-कश्मीर के ऊॠझ आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियाें काे मार गिराना एक बड़ी उपलब्धि है.