मध्य रेल के पर्वतारोही माउंट टोलोलिंग पर फतह कर लौटे

    01-Aug-2024
Total Views |
 
c
 
मुंबई, 31 जुलाई (वि.प्र.)
 
मध्य रेल के पर्वतारोही दल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कारगिल युद्ध के स्मारक माउंट टोलोलिंग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. यह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष अभियान का हिस्सा था. 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, मध्य रेलवे एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब (सीआरएएससी) के तत्वावधान में यह अभियान आयोजित किया गया. 16 जुलाई को मुंबई से रवाना हुई टीम ने 29 जुलाई को सुबह 5 बजे चढ़ाई शुरू की और महज 5 घंटे 30 मिनट में शिखर पर पहुंच गई. यह उपलब्धि भारतीय सेना द्वारा अनुमानित समय से 90 मिनट पहले हासिल की गई. यह टोलोलिंग चोटी पर पहला नागरिक अभियान था और रक्षा मंत्रालय तथा भारतीय सेना ने इस अभियान को हर संभव सहयोग प्रदान किया. मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करन यादव ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह कारगिल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है.