पूजा खेड़कर का IAS पद रद्द

01 Aug 2024 23:09:10
 
 

pooja 
पूजा खेडकर अब आईएएस अफसर नहीं रहीं. धाेखाधड़ी एवं जालसाजी के चलते यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी है. भविष्य में हाेने वाली परीक्षा पर भी राेक लगाई है. सिले्नशन रद्द हाेने से पूजा काे बड़ा झटका लगा है. सिविल सर्विसेस में सिलेक्शन के लिए पहचान बदलने और विकलांगता सर्टिफिकेट में गड़बड़ी की आराेपी पूजा खेडकर अब ट्रेनी आईएएस नहीं रही हैं. यूपीएससी ने पूजा का सिलेक्शन रद्द कर दिया है. 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.
 
यूपीएससी ने पूजा काे नाेटिस जारी कर सिलेक्शन कैंसिल करने काे लेकर जवाब भी मांगा था. यूपीएससी ने कहा था कि पूजा के खिलाफ जांच में पाया गया कि उन्हाेंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फाेटाे, ईमेल आईडी, माेबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर यूपीएससी का एग्जाम दिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धाेखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. 18 जुलाई, 2024 काे यूपीएससी ने पूजा खेडकर काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया था.
 
Powered By Sangraha 9.0