विधायक लांडगे के निर्देश के बाद सड़क का कार्य शुरू

01 Aug 2024 13:53:58

road 
 
दिघी, 31 जुलाई (आ.प्र.)
 
व्यस्ततम दिघी रोड से सटकर पाइपलाइन बिछाने के कार्य हेतु सड़क खोदी गई, लेकिन इसके बाद मनपा प्रशासन ने सड़क की मरम्मत को लेकर अनदेखी की. इसके परिणामस्वरूप नागरिकों व गाड़ी चालकों को परेशानी हो रही थी. सामाजिक कार्यकर्ता एड. उत्तम घुगे ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसे देखने के बाद विधायक महेश लांडगे ने तुरंत मनपा प्रशासन को यह समस्या सुलझाने का निर्देश दिया, जिसके पश्चात सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया. विधायक महेश लांडगे के निर्दे शानुसार ई-प्रभाग के पूर्व सभापति विकास डोलस, पूर्व नगरसेवक सागर गवली, निर्मला गायकवाड़, कार्तिक लांडगे, मनोज गायकवाड़, संतोष जाधव आदि ने तत्काल इस सड़क का निरीक्षण किया. दिघी के उत्तम घुगे ने कहा कि दिघी रोड की समस्या दूर करने के लिए विधायक मलांडगे ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी. पिंपरी मनपा प्रशासन ने अब काम शुरू कर दिया. संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को जल निकासी की समस्या, पानी के लीकेज की समस्या और सड़कों की खराब स्थिति के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. 20 से 25 दिनों में दिघी रोड का फुगे प्राइमा से गंगोत्री पार्क तक सीमेंट कंक्रीट से काम शुरू किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0