पुणे, 31 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
डाक विभाग के केवल पुणे स्टेशन के पास जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) और बुधवार पेठ स्थित सिटी पोस्ट में ही डिजिटल पेमेंट के लिए टैबलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसलिए नागरिकों को डिजिटल भुगतान के लिए केवल दो डाकघरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. डिजिटल पेमेंट से नागरिकों और डाक विभाग के काम का समय बच सकता है, लेकिन डाकघरों में अभी भी अधिकांश व्यवहार नकद में ही किए जाते हैं. डाक विभाग की ओर से नौ टैबलेट की व्यवस्था की गयी ऐसे बताया गया था. टैबलेट अहमदनगर, बारामती, कराड, पंढरपुर, सातारा, श्रीरामपुर, सोलापुर और पुणे सिटी पोस्ट और जीपीओ को दिए जाने थे. हालांकि, अभी केवल दो डाकघरों जीपीओ व सिटीपोस्ट को टैबलेट दिए गए हैं.
आसानी से भुगतान करने के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम कार्यान्वित किया गया है. इससे डाकघरों और नागरिकों का समय भी बच सकता है. शिवाजीनगर डाकघर में भी अभी तक टैबलेट की व्यवस्था नहीं है. इसलिए वहां भी नकद में ही व्यवहार होता है. ऐसे में नागरिकों को काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ता है. शिवाजीनगर के स्थानीय निवासी संदीप काले ने कहा कि डाकघरों में अभी भी काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ता है. इसलिए इसमें काफी समय लगता है. अक्सर नागरिकों के लिए छुट्टे पैसे की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. इस संबंध में पुणे विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल रामचन्द्र जयभाये ने कहा कि फिलहाल केवल दो डाकघरों जीपीओ और सिटीपोस्ट में ही टैबलेट दिये हैं.
शिवाजीनगर कार्यालय में शीघ्र टैबलेट लगेगा
शिवाजीनगर स्थित कार्यालय उप डाकघर के अंतर्गत आता है. इसलिए वहां टैबलेट उपलब्ध नही कराया गया. हालांकि कई डाकघरों ने मोबाइल फोन के माध्यम से डिजिटल की सुविधा प्रदान की है लेकिन टैबलेट का परीक्षण अभी चल रहा है. इसलिए परीक्षण के बाद टैबलेट देशभर के विभिन्न डाकघरों में उपलब्ध होंगे जिसके बाद टैबलेट अहमदनगर, बारामती, कराड, पंढरपुर, सातारा, श्रीरामपुर, सोलापुर में भी उपलब्ध होंगे.