वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

    01-Aug-2024
Total Views |
 
 

vietnam 
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत की राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात भारत पहुंचे.भारत प्रवास के दाैरान वह मंत्री नरेंद्र माेदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके साथ अन्य कार्यक्रमाें में भाग लेंगे. राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर चिन्ह का हार्दिक स्वागत किया गया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल में साेशल मीडिया पर बताया,हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पी मार्गेरिटा ने अतिथि की अगवानी की. जायसवाल ने कहा कि भारत और वियतनाम आपसी विश्वास पर आधारित सभ्यतागत संबंध और दीर्घकालिक मित्रता साझा करते हैं. वियतनाम के प्रधानमंत्री की यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी काे और मजबूत करेगी.