सेंट्रल रेलवे द्वारा मुंबई-पुणे के बीच दो नए रुट्स का प्रस्ताव

लोनावला को किया जाएगा बाईपास, कर्जत-तलेगांव और कर्जत-कामशेत रुट पर विचार जारी

    14-Aug-2024
Total Views |

c 
 
पुणे, 13 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मुंबई और पुणे के बीच ट्रेन यात्रा तेज और आरामदायक और तेज बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे दो नए रुट्‌‍स पर विचार कर रही है. इन रुटों में लोनावला को बाईपास कर दिया जाएगा तथा कर्जत से तलेगांव (72 किमी) और कर्जत से कामशेत (62 किमी) बनाया जाएगा. इस प्रकार का प्रस्ताव बनाया गया है. इस नए रुटों से लोनावला जाए बगैर मुंबई- पुणे की यात्रा की जा सकेगी. मुंबई और पुणे के बीच रेलवे लाइन पर लोनावला-खंडाला घाट है. यात्री सुरक्षा के लिए घाटों पर मेल- एक्सप्रेस की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा है. नये रूट पर घाट नहीं होने से ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. कर्जत से तलेगांव और कर्जत से कामशेत दोनों मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं. कर्जत और तलेगांव के बीच 72 किमी का नया विस्तार घाटों में ढलान को कम करेगा. इसलिए अतिरिक्त इंजन जोड़ने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. कर्जत और तलेगांव के बीच की दूरी 57 किमी है, और नए मार्ग के अनुसार, दूरी 72 किमी तक पहुंच जाएगी. कर्जत और कामशेत के बीच की दूरी वर्तमान में 44 किमी है, और नए मार्ग के अनुसार, दूरी 72 किमी तक पहुंच जाएगी. नए रुट द्वारा पर्वत श्रृंखला के चारों ओर से घूमकर आना पड़ेगा.. इसलिए नए रूट में गैप ज्यादा है. यह प्रोजेक्ट शुरू होने के चार साल के भीतर इन दोनों मार्गों के पूरा होने की उम्मीद है. कर्जत से तलेगांव नई लाइन के लिए 16,000 करोड़ और कर्जत से कामशेत नई लाइन के लिए 10,200 करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है. यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी.
 
पनवेल में मेगा टर्मिनस की योजना
  • पनवेल क्षेत्र में एक मेगा टर्मिनस की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही, कल्याण यार्ड की रीमॉडलिंग का काम भी अभी चल रहा है. वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नये प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे. पनवेल, कल्याण और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पुणे तक 10 नई मेल-एक्सप्रेस शुरू करने के लिए पर्याप्त जगह बनाई जाएगी.
  • मुंबई और पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. मुंबई और पुणे के बीच की दूरी 192 किमी है. इस रूट पर कुल 44 ट्रेनें चलती हैं, इनमें से 23 ट्रेनें रोजाना चलती हैं.