अनुराधा पाैडवाल काे लता मंगेशकर पुरस्कार घाेषित

    14-Aug-2024
Total Views |
 
 
 

Award 
 
सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न पुरस्काराें की मंगलवार काे घाेषणा की गई. दिग्गज गायिका अनुराधा पाैडवाल काे साल 2024 का गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घाेषणा की गई है. इसके साथ ही नटवर्य प्रभाकर पणशीकर थिएटर लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड, संगीताचार्य अण्णासाहेब किर्लाेस्कर संगीत थिएटर लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड, भारत रत्न पंडित भीमसेन जाेशी शास्त्रीय संगीत लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड, देने की घाेषणा की गई है.