पीएमपीएमएल बस का महत्वपूर्ण‌ ‘आपली पीएमपीएमएल‌’ एप लांच

19 Aug 2024 13:49:38

p 
 
स्वारगेट, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पीएमपीएमएल ने अपना बहुचर्चित ‌‘आपली पीएमपीएमएल‌’ मोबाइल एप गुरुवार स्वतंत्रता दिवस पर लांच किया. अब यह एप एड्रॉइड डिवाइस पर डाउनलोड करने उपलब्ध भी है. इस एप की मदद से सभी बस रूट्स की जानकारी मिलने के साथ पुणे मेट्रो का टिकट खरीदना भी संभव होगा. पिछले एक वर्ष से इस एप को डेवलप करने का कार्य जारी था. पीएमपी की अध्यक्षा तथा व्यवस्थापकीय संचालक दीपा मुधोल- मुंडे के हाथों इस एप का उद्घाटन किया गया. इस बारे में पीएमपी के जनसंपर्क अधिकारी सतीश घाटे ने कहा यह एप यात्रियों के लिए अत्यंत उपयुक्त साबित होगा. इस्तेमाल करने वालों को महत्वपूर्ण जानकारी व सेवा प्रदान की जाएगी. साथ ही एप की मदद से पुणे मेट्रो के टिकट खरीदना संभव होगा, जिससे यह एप शहर के सार्वजनिक यातायात के लिए एक महत्वपूर्ण साबित होगा. आपली पीएमपीएमएल का एप इस्तेमाल करने वालों को उनके स्थान से उन्हें जहां जाना है, उस स्थान तक सभी बस रूट्‌‍स की जानकारी मिलेगी. इसमें लाइन लोकेशन फीचर भी है. एप की अतिरिक्त विशेषताओं में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, यूपीआई पेमेंट और शिकायत दर्ज करना शामिल है. पीएमपी का यह मोबाइल एप पिछले एक वर्ष से डेवलप किया जा रहा था.
Powered By Sangraha 9.0