पुणे, 20 अगस्त (आ.प्र.)
अग्रवाल समाज फेडरेशन यूथ विंग द्वारा 25 अगस्त को अग्र पुणेरी मैराथन व झुंबा डांस का आयोजन सुबह 6 बजे अण्णा भाऊ साठे हॉल, येरवड़ा में किया गया है. इस मैराथन का फ्लैग ऑफ कृष्णकुमार गोयल, विनोद बंसल, केएल बंसल, श्याम गोयल, राजेश मित्तल, श्रीमती नीता अगरवाल के हाथों होगा. अग्रवाल समाज यूथ विंग के अध्यक्ष विकास गर्ग, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, साहिल कानोडिया व कु. सिमरन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन का आयोजन पुणे के सभी अग्रवाल परिवार के हर वर्ग सदस्य के लिए किया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. यह मैराथन 1 किलोमीटर, 3 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की होगी. फेडरेशन द्वारा मैराथन के लिए टी-शर्ट और मेडल भी प्रदान किए जाएंगे.