पीएनजीएस गार्गी के शेयर ने छुआ 1,000 का आंकड़ा

23 Aug 2024 13:42:13
 
g
 
 
सिंहगढ़ रोड, 22 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र की सुप्रसिद्ध ज्वेलरी कंपनी ‌‘पीएनजीएस गार्गी' के शेयर ने 1,000 रुपये का आंकड़ा छू लिया है. यह इश्यू प्राइस से लगभग 30 गुना या 3,000% है. ‌‘पीएनजीएस' की ओर से खुशी जताते हुए बताया गया है कि हमारे शेयरधारक, निवेशक, व्यापारी, अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. लगभग 21 महीने पहले 20 दिसंबर 2022 को ‌‘गार्गी' का शेयर एसएमई-बीएसई पर 60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था, जिसे 30 रुपये पर जारी किया गया था. आज मात्र 21 महीने में ही ‌‘पीएनजीएस गार्गी' शेयर ने इश्यू प्राइस से लगभग 30 गुना या 3,000% बढ़कर 1,000 रुपये का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी पीएनजी परिवार की पहली एक्सचेंज ट्रेडेड लिस्टेड कंपनी है. हमें इस बात पर भी गर्व है कि पी. एन. गाडगिल एंड संस लिमिटेड पीएनजी में सबसे बड़ी इकाई है. कंपनी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सब ईेशर की कृपा, दीर्घकालिक निवेशकों, हमारे समर्पित कर्मचारियों, हमारे विक्रेताओं और लाखों संतुष्ट ग्राहकों के समर्थन से संभव हुआ है. हम समाज के हर वर्ग और सभी ज्ञात-अज्ञात अदृश्य शुभचिंतकों के आभारी हैं जिनके बिना यह सफलता संभव नहीं थी.
 
कंपनी का कहना है -
यह यात्रा केवल 21 महीनों की है, लेकिन 190 वर्षों से अधिक की विरासत और अजीत गाडगिल और आदित्य मोडक के विजन के साथ, हम सभी वित्त वर्ष 2025 के अंत तक INR 1,000 मिलियन टॉप लाइन और 100 पॉइंट्स ऑफ सेल्स के सपने को सच होते हुए देखना चाहते हैं. बताया गया कि पीएनजीएस गार्गी की यात्रा एचएचएनआई निवेशकों के वेिशास के माध्यम से समर्थित हुई, जिन्होंने 565 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 425 मिलियन रुपये के प्राइवेट प्लेसमेंट इश्यू को सब्सक्राइब किया है. इस निजी प्लेसमेंट को शामिल करने के साथ ही हमारा मार्केट कैप IPO मूल्य पर INR 270 मिलियन से INR 10,000 मिलियन तक पहुंच गया है, जो लगभग 37 गुना या 3,700% की शानदार छलांग है.
Powered By Sangraha 9.0