पिंपरी, 23 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत् हस्तांतरित वित्तीय लाभ की राशि को किसी भी बकाया ऋण के बदले में समायोजित नहीं किया जाए और यदि आधारकार्ड किसी बैंक से संबद्ध या संलग्न नहीं है, तो कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. लोन डिफाल्टर महिलाओं के खातों से ‘लाडकी बहीण योजना' के पैसे न काटे जाएं. यह अपील अतिरिक्त मनपा आयुक्त विजयकुमार खोराटे ने बैंक अधिकारियों से की तथा जरूरतमंद महिलाओं के बैंक खाते तत्काल खोलने को कहा. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत् जुलाई और अगस्त की कुल राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दी गई है. तदनुसार, लाभार्थी महिलाओं के खाते में 3 हजार रुपये जमा किए गए हैं, लेकिन कुछ लाभार्थी महिलाओं के खाते में अभी भी यह राशि जमा नहीं हुई है.
इस संबंध में तत्काल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को जिला मध्यवर्ती बैंक के साथ बैठक की गयी. इस मौके पर वे बोल रहे थे. इस अवसर पर सामाज विकास विभाग के सहायक आयुक्त तानाजी नरले सहित इंडसइंड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बैंक ऑफ इंडिया, एलडीएम आदि बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिन लाभार्थी महिलाओं का आधार बैंक से नहीं जुड़ा है, उनकी सूची कलेक्टोरेट द्वारा बैंकवार साझा की गई है. बैंक से आधार लिंक नहीं होने के कारण कई लाभार्थी महिलाओं के खाते में लाभ की राशि जमा नहीं हो पायी है, ऐसी महिलाओं से संपर्क कर शेष कार्य पूरा किया जायेगा. इसके लिए मनपा की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा. ताकि इस अभियान के जरिए आधार को बैंक से लिंक करने का काम पूरा किया जा सके.