सिंधी समाज का चालीहो महोत्सव श्रद्धाभाव के साथ संपन्न

26 Aug 2024 14:32:00

s 
 
पिंपरी, 25 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सिंधी समाज के झूलेलाल चालीहो महोत्सव का शनिवार को श्रद्धाभाव के साथ समापन हुआ. इस मौके पर ‌‘आयो लाल झूलेलाल' के जयकारे से पिंपरी-चिंचवड़ शहर गुंजायमान हुआ. महोत्सव के अंतर्गत पिछले 40 दिनों में अनुष्ठानों की धूम रही तथा समापन के दिन भक्तों का उत्साह चरम पर था. समापन के मौके पर महिला मंडली द्वारा पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. समापन के अवसर पर समाज की महिलाओं ने झूलेलाल घाट में ज्योत प्रवाहित की. इसके पश्चात झूलेलाल मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए. चालीहो महोत्सव में 40 दिनों तक समाज के बंधुओं के घरों पर जाकर झूलेलाल की ज्योत जलाकर पंजरे गाए गए. शनिवार की शाम, पिंपरी के अखंड सिंधी समाज की ओर से, कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चालीहो के समापन पर पिंपरी के बाबा छत्तुरामलाल मंदिर से एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें 8 बैंड टीमों ने विभिन्न वाद्यों के साथ भाग लिया और भजनों की धुनें बजाईं.
 
बैंड के अलावा डीजे पर भक्तिरस से भरपूर गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया. भजनों के साथ संत झूलेलाल की प्रतिमा को विभिन्न तरीकों से सजाकर पूजन किया गया. सिंधी समाज के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, बिल्डरों, स्कूली शिक्षकों आदि ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस में भाग लिया. जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सिंधी समाज द्वारा ठंडा खाना बनाकर प्रसाद वितरित किया गया. शोभायात्रा की सफलता में वासु जांगयानी, भगवान लालवानी, किशन भंसाली, राजू मथानी, अजीत कंजवानी, जवाहर कोटवानी, महेश मोटवानी, भजन गुलानी, सुरिंदर मंघवानी, हीरालाल रिजवानी, समाज के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर जेठवानी, वर्षा मूलचंदानी आदि ने योगदान दिया. यह शोभायात्रा बी ब्लॉक स्थित छत्तुरामलाल मंदिर से शाम 5 बजे शुरू होकर मेन बाजार, शगुन चौक, साईं चौक, शनि मंदिर, अशोक टॉकीज, जयहिंद स्कूल रोड व रिवर रोड होते हुए झूलेलाल घाट पहुंची, जहां सिंधी भक्तों ने ज्योत प्रवाहित की. बाद में झूलेलाल मंदिर में आरती की गई. हर चौराहे पर प्रसाद की व्यवस्था की गई. रात 1 बजे तक अनुष्ठान चलते रहे.
 
भारी बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर
जुलूस में भाग लेने वाले भक्त राम जगवानी ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर था. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. विभिन्न चौराहों व सड़कों पर भक्तों व आम जनों के लिए प्रसाद, पेयजल और अन्य खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी.
 
चालीहो पाठ का समापन आज
चालीहो पाठ का समापन 26 अगस्त को होगा. दोपहर 1 बजे 2 बजे तक नदी घाट स्थित झूलेलाल मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे. घाट पर बांधा गया धागा तोड़कर नदी में छोड़ा जाएगा. यहां धर्मानुरागी अपनी भूल के लिए क्षमायाचना करेंगे. सोमवार को ही उपवास तोड़ा जाएगा. अनुष्ठानों के मद्देनजर पूरे घाट को साफ किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0