पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से 35 मंडलों की संयुक्त दही हांडी

ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सराहनीय निर्णय

    26-Aug-2024
Total Views |
 
www
 
 
 
कसबा पेठ, 25 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से, पुणे के 35 प्रसिद्ध सार्वजनिक गणेश मंडल इस वर्ष दही हांडी मनाने के लिए एक साथ आएंगे. शहर के विभिन्न चौराहों पर दही हांडी के आयोजनों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम और सुरक्षा व्यवस्था पर आनेवाले दबाव से बचने के लिए यह पहल की गई है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल के उत्सव के प्रमुख और ट्रस्टी तथा युवा उद्यमी पुनीत बालन ने विभिन्न मंडलों को एक साथ लाने और इस संयुक्त दही हांडी पर निर्णय लेने का फैसला किया है. यह दही हांडी कार्यक्रम ऐतिहासिक लाल महल चौक पर आयोजित किया जाएगा. पुनीत बालन ग्रुप के चेयरमैन और युवा उद्यमी पुनीत बालन ने यह जानकारी दी है. पिछले कुछ सालों से पुनीत बालन ग्रुप और गुरुजी तालीम मंडल मिलकर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. यह दही हांडी कम समय में ही लोकप्रिय हो गई है.
 बहरहाल, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. इसके अलावा, चूंकि कई मंडलों द्वारा प्रमुख सड़कों और चौराहों पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए ट्रैफिक जाम होता है और नागरिकों को परेशानी होती है. सुरक्षा का भी सवाल उठता है. साथ ही, यदि प्रत्येक मंडल अलग-अलग दही हांडी कार्यक्रम आयोजित करता है, तो ध्वनि प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए, युवा उद्यमी पुनीत बालन ने मंडलों से एक साथ आकर संयुक्त दही हांडी आयोजित करने की अपील की थी. सामाजिक भावना से की गई उनकी इस अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर और मुख्य रूप से मध्य पुणे के 35 सार्वजनिक मंडलों ने उनके समर्थन से संयुक्त दही हांडी कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला किया है. इसके मुताबिक, मंगलवार (27 अगस्त) को कसबा पेठ के ऐतिहासिक लाल महल चौक पर सार्वजनिक गणेश मंडलों का संयुक्त दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पुनीत बालन ने अपील की है कि सभी पुणेवासी इसमें हिस्सा लें.
  
संयुक्त दही हांडी में भाग लेने वाले मंडल
 
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, श्री तांबड़ी जोगेेशरी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट, श्री तुलसीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट, श्रीमंत पेशवा गणपति मंदिर, पुण्येेशर महादेव मंदिर महोत्सव समिति, नवग्रह मित्र मंडल ट्रस्ट, श्री साने गुरुजी तरूण मंडल, हुतात्मा भगत सिंह मित्र मंडल, त्रिमूर्ति मित्र मंडल (माणिक चौक), जनार्दन पवले संघ, सुयोग मित्र मंडल, संयुक्त सिद्धिविनायक मित्र मंडल, क्रांतिवीर राजगुरु मंडल, श्री हनुमान मंडल (अग्रवाल तालीम), क्रांति रत्न चन्द्रशेखर आजाद मंडल, जनता जनार्दन मंडल, विजय अरुण मंडल ट्रस्ट, व्यवहार आली चौक मंडल, श्री अभिमन्यु मंडल ट्रस्ट, श्रीकृष्ण मित्र मंडल, फणीआली तालीम ट्रस्ट, तरुण शिवगणेश मित्र मंडल ट्रस्ट, ऑस्कर मित्र मंडल, प्रकाश मित्र मंडल, लोखंडे तालीम संघ, त्वष्टा कासार समाज संस्था, भोईराज मित्र मंडल, थोरले बाजीराव मित्र मंडल, भरत मित्र मंडल, प्रभात प्रतिष्ठान, लाल महल नवरात्रि उत्सव समिति, श्री कसबा गणपति शिव जयंती उत्सव मंडल, सूर्योदय प्रतिष्ठान, खराड़ी, गणेश मित्र मंडल (अलका चौक), श्री गजानन मंडल (लक्ष्मी रोड), गुरुदत्त मित्र मंडल (मंडई)
 
सभी मंडलों के प्रति आभार !
 
 
www
 
 
 
त्यौहार के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था का दबाव रहता है. यातायात की भीड़ और ध्वनि प्रदूषण भी होता है. पुलिस की मदद करने और पुणेवासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने इस साल संयुक्त दही हांडी उत्सव मनाने का फैसला किया है. लगभग सभी प्रमुख सार्वजनिक मंडलों ने इस निर्णय के समर्थन में भाग लेने का निर्णय लिया है. हम उन सभी मंडलियों के प्रति हृदय से आभारी हैं.
 
- पुनीत बालन, महोत्सव प्रमुख और ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट