एड. निंबालकर की मुंबई हाईकोर्टमें वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्ति

    06-Aug-2024
Total Views |
 
aa
 
 
पुणे, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मुंबई उच्च न्यायालय ने राज्य के 28 वकीलों को वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्त किया है. इनमें पुणे के वरिष्ठ वकील हर्षद निंबालकर का भी समावेश है. हर्षद निंबालकर, जो मूल रूप से पुणे के हैं और पिछले कई वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं, इसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय में वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्त होने वाले जिले के पहले वकील बन गए हैं. अधिवक्ता कानून के तहत इन वकीलों की नियुक्ति उच्च न्यायालय द्वारा की गई है. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राज्य के महाधिवक्ता, वरिष्ठ वकील सहित पांच सदस्यीय समिति ने यह नियुक्ति की है. चयन करते समय आवेदक वकीलों के विभिन्न फैसले, उनके लेखन और विभिन्न स्थानों पर दिए गए मार्गदर्शन को ध्यान में रखा जाता है. इसके बाद साक्षात्कार में चयनित वकीलों के नाम उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसके बाद चयन की घोषणा की जाती है. एड्. निंबालकर ने बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा और पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है. कामरेड गोविंद पानसरे हत्या सहित विभिन्न मामलों में उन्होंने विशेष सरकारी वकील के रूप में काम किया है.
  पुणे बार एसोएिशन के लिए गर्व की बात
 पुणे जिले से मुंबई उच्च न्यायालय में वरिष्ठ वकील के रूप में यह पहली नियुक्ति है. इसलिए पुणे बार एसोसिएशन और मेरे लिए यह खुशी की बात है. इससे पहले उच्च न्यायालय की खंडपीठ में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की नियुक्ति हो चुकी है. इस नियुक्ति के कारण पक्षकारों को न्याय दिलाने के काम में और मदद मिलेगी.