पिंपरी, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
केंद्र की मोदी सरकार ने यदि अब कोई गलत फैसला लिया, तो अन्य पार्टियां अपना समर्थन वापस ले लेंगी और मोदी को घर जाना पड़ेगा. चाय बेचने वालों ने मुंबई सहित देश भर में सरकारी, अर्ध-सरकारी कंपनियों और जमीनों को बेचने की गतिविधि शुरू कर दी है. मोदी-फडणवीस ने यह एक बिक्री प्रणाली बनाई है. राज्य में गठबंधन सरकार के अब आखिरी 40 दिन बचे हैं. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि श्रमिकों और किसानों के हितों का पोषण करने वाली माविआ की सरकार राज्य में आने पर 4 नई श्रम संहिता रद्द कर दी जाएंगी. श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्णय लिए जाएंगे.
कामगार संघटना संयुक्त कृति समिति की ओर से ठेका कामगार प्रथा और चार नई श्रम संहिता के खिलाफ पिंपरी के अत्रे हॉल में श्रमिकों का राज्यव्यापी मेलावा आयोजित किया गया. पटोले इसके उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष एवं कामगार संघटना संयुक्त कृति समिति के अध्यक्ष डॉ. कैलास कदम, कृति समिति के मुख्य समन्वयक डी.एल. कराड, मेलावे के अध्यक्ष गोविंदराव मोहिते, वरिष्ठ कामगार नेता इंदुप्रकाश मेनन, अजीत अभ्यंकर, वसंत पवार, अनिल रोहम, विवेक मोंटेरो, निवृत्ति धुमाल, संतोष चालके, मुकेश तिगोटे, विजय कुलकण, अशोक जाधव, मिलिंद रानडे, कृष्णा भोईर, ताप्ति मुखोपाध्याय, शुभा शमीम, एड. रवीन्द्र जोशी, एम.ए. पाटिल आदि सहित राज्य के विभिन्न कामगार संघटना के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.