मनपा आयुक्त द्वारा उपायुक्तों के तबादले

नए अधिकारियों को विभाग प्रदान : सहायक आयुक्तों के भी तबादले किए

    08-Aug-2024
Total Views |
 
transfer
 
शिवाजीनगर, 7 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आखिरकार मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने मनपा उपायुक्त व सहायक आयुक्तों के तबादले कर दिए हैं. राज्य सरकार से भेजे गए अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, कुछ अधिकारियों को वर्तमान स्थान पर कायम रखा गया. जिन अधिकारियों के तबादले की विशेष चर्चा जारी थी, उन्हें उसी पद पर रखा गया. जिससे चर्चाएं जान- बूझकर फैलाई गई थीं, यह स्पष्ट हो रहा है. अतिक्रमण विभाग की जिम्मेदारी उपायुक्त माधव जगताप की जगह सोमनाथ बनकर को सौंपी गई है. विभागों के बदलाव व नई जिम्मेदारी को लेकर मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार सौंपे गए नए पद्भार इस प्रकार से हैं.
 
उपायुक्त जयंत भोसेकर (मोटार वाहन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, जोन-4), नितिन उदास (समाजकल्याण, समाज विकास, शिकायत निवारण), अविनाश सकपाल (जोन-2), माधव जगताप (प्रॉपट टैक्स विभाग), विजय लांडगे (स्थानीय संस्था कर, जनगणना विभाग), संदीप कदम (ठोस कचरा प्रबंधन विभाग), यूनुस पठान (झोपड़पट्टी निर्मूलन विभाग), किशोरी शिंदे (गोडावून व क्रीड़ा विभाग), सोमनाथ बनकर (अतिक्रमण व सुरक्षा विभाग), प्रतिभा पाटिल (सामान्य प्रशासन, भू-संपादन व प्रबंधन विभाग), महेश पाटिल (दक्षता, प्रॉपट, चुनाव व आपदा प्रबंधन विभाग), राजू नंदकर (उपायुक्त जोन-1, प्रशिक्षण प्रबोधिनी, विधानमंडल कामकाज समन्वयक, मनपा कॉलोनी प्रबंधन), संजय शिंदे (आईटी, पर्यावरण, सूचना-जनसंपर्क व सोशल मिडीया कक्ष), चेतना केरूरे (उपायुक्त जोन-5), आशा राउत (जोन-3, प्राथमिक शिक्षा विभाग), प्रशांत ठोंबरे (स्काइ साइन व परमिशन विभाग, प्रिटिंग प्रेस), सुनील बल्लाल (सांस्कृतिक व मंडई विभाग) इस प्रकार से जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 
सहायक आयुक्तों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
साथ ही वार्ड ऑफिसेस के प्रभारी सहायक आयुक्त के रूप में चंद्रसेन नागतिलक (येरवडा-कलस-धानोरी), अशोक झुलुक (ढोले पाटिल रोड), संजय पोल (नगररोड-वड़गांवशेरी), रवि खंदारे (घोले रस्ता-शिवाजीनगर), गिरीश दापकेकर (औंध-बाणेर), शंकर दुदूसकर (कोथरूड-बावधन), विजय नायकल (वारजे-कर्वेनगर), नामदेव भजबलकर (सिंहगड रोड), सुरेख भणगे (धनकवड़ी-सहकारनगर), विजय घुमटकर (वानवड़ी-रामटेकड़ी), बालासाहेब ढवले पाटिल (हड़सपर-मुंढवा), हेमंत किरूलकर (कोंढवा-येवलेवाड़ी), किसन दगडखेरे (भवानी पेठ), प्रदीप आव्हाड (बिबवेवाड़ी), सुहास जाधव (कसबा-विश्रामबागवाडा), इंद्रायणी करचे (प्रॉपट व प्रबंधन विभाग), अस्मिता तांबे धुमाल (प्रॉपट टैक्स विभाग), अमोल पवार (अतिक्रमण व अनाधिकृत कंस्ट्रक्शन निर्मूलन विभाग) पद पर नियुक्ति की गई है.