पीएनजी ज्वेलर्स द्वारा 20वें मंगलसूत्र महोत्सव की शुरुआत

पारंपरिक, आधुनिक सहित 7 श्रेणियों में 2,000 से अधिक डिजाइन पेश

    09-Aug-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
लक्ष्मी रोड, 8 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पीएनजी ज्वेलर्स का 20वां मंगलसूत्र महोत्सव धूमधाम से शुरू हो चुका है. इस महोत्सव में ट्रेडिशनल, मॉडर्न, लाइट वेट, हेरिटेज, पोल्की, डायमंड और गोकाक जैसी 7 अलग-अलग कैटेगरी में मंगलसूत्र के 2,000 नए डिजाइन पेश किए गए हैं. इस साल इस आयोजन का नाम ‌‘महा मंगलसूत्र महोत्सव‌’ रखा गया है. बताया गया कि महाराष्ट्र और गोवा में पीएनजी ज्वेलर्स के सभी स्टोर पर मनाया जाने वाला यह महोत्सव हर किसी की पसंद और शैली के अनुसार मंगलसूत्र डिजाइनों का एक बेजोड़ संग्रह प्रदर्शित करता है. हर साल, यह महोत्सव ऐसा कलेक्शन प्रस्तुत करता है, जो पारंपरिक और समकालीन फैशन दोनों को जोड़ता है.
 
1 सितंबर तक चलेगा महामहोत्सव
 
 
यह मंगलसूत्र महोत्सव 5 अगस्त से शुरू हुआ है जो 1 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पीएनजी ज्वेलर्स सोने के मंगलसूत्र के मेकिंग चार्जेस में 40 फीसदी तक की छूट देगा. वहीं हीरे के मंगलसूत्र के मेंकिंग चार्जेस पर 50 फीसदी की सीधी छूट दी जाएगी.
 
मंगलसूत्र डिजाइनों का बेजोड़ कलेक्शन
 
इस साल का महा मंगलसूत्र उत्सव नवाचार और परंपरा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता व्यक्त करता है. हम अपने ग्राहकों को मंगलसूत्र डिजाइनों का एक बेजोड़ कलेक्शन प्रदान करते हैं, जो भारतीय महिला की हर शैली और पसंद को पूरा करता है. हम उन असंख्य ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं जो पूरे वर्ष मंगलसूत्र महोत्सव का इंतजार करते हैं. - डॉ. सौरभ गाडगिल, सीएमडी, पीएनजी ज्वेलर्स