लाड़की बहीण याेजना’ से विपक्ष की नींद उड़ी: सीएम

    01-Sep-2024
Total Views |
 
 
 
CM
 
 
नागपुर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा - याेजना बंद नहीं हाेगी, विपक्षी गलत प्रचार कर रहमहिलाओं काे प्रदेश में कुछ साैतेले भाइयाें से सावधान रहने की जरूरत है जाे आपकी याेजनाओं का गलत प्रचार कर रहे हैं, याेजनाओं काे समय रहते बंद करने की साजिश कर रहे हैं. महागठबंधन की ताकत बढ़ाएं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपील की कि साैतेले भाइयाें से सावधान रहने की जरूरत है जाे समय-समय पर आपकी याेजनाओं में बदलाव कर रहे हैं, ऐसा वे नागपुर में आयाेजित मुख्यमंत्री लड़की बहिण याेजना कार्यक्रम में बाेल रहे थे. मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि मैंने गरीबी देखी है, मैं साेने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ हूं. हमडेढ़ हजार की कीमत जानते हैं, इसकी कीमत क्या है यह सामने बैठी बहनाें के अलावा और काेई नहीं जनता, पैसा आएगा ताे अर्थव्यवस्था काे बढ़ावा देने की यहयाेजना है. महिलाओं के अलावा काेई भी अर्थव्यवस्था काे आगे नहीं बढ़ा सकता और चला सकता है. इस याेजना ने सारे रिकार्ड ताेड़ दिये. यह याेजना इतनी लाेकप्रिय हाे गई है कि विराेधियाें के पैराें तले जमीन खिसक गई है.
 
मेरा इस्तीफा मांगे बिना विपक्ष काे खाना हजम नहीं हाेता : देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार काे एक बार फिर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलाें पर निशाना साधा. मेरा इस्तीफा मांगे बिना विपक्ष काे खाना हजम नहीं हाेता. इसलिए वे हर सुबह कैमरे के सामने आते हैं और मेराइस्तीफा मांगते हैं. उन्हाेंने कहा, हाे सकता है कि एक दिन अगर उन्हाेंने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा ताे उन्हें खाना भी हजम नहीं हाेगा. राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने नागपुर में पुलिस पाटिल एसाेसिएशन के साथ बातचीत की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं राज्य का गृहमंत्री हूं लेकिन यह मत भूलिए कि पुलिस पाटिल अपने गांव के गृहमंत्री हैं. दरअसल गृहमंत्री के ताैर पर काम करते हुए बहुत गालियां खानी पड़ती है. इस माैके पर बाेलते हुए उन्हाेंने विराेधियाें काे चुनाैती दी है.सच ताे यह है कि गृहमंत्री के ताैर पर काम करते समय ज्यादा खाना पड़ता है. देवेंद्र फड़णवीस नेआगे बाेलते हुए कहा, मैं राखी की कसम खा कर कहता हूं की लाड़की बि