लिव-इन-रिलेशन के चलते युवक की निर्ममता से पिटाई

    01-Sep-2024
Total Views |
 
 

crime 
 
लिव-इन-रिलेशन में युवती के साथ रहने वाले एक युवक काे युवती के भाई ने घर में घुसकर डंडे एवं वायर से बुरी तरह पीटा. इस घटना में युवक के जबड़े की हड्डी फ्रै्नचर हाे गई. 28 अगस्त की रात करीब 9 बजे त्रिमूर्ति चाैक, भारती विद्यापीठ में घटी इस घटना के मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने युवती के 28 वर्षीय भाई एवं उसके तीन साथियाें के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जख्मी हुए युवक का नाम गणेश बालासाहेब कांबले (उम्र-27 वर्ष, निवासी त्रिमूर्ति चाैक, भारती विद्यापीठ) है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आराेपी की बहन शिकायतकर्ता कांबले के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. इस वजह से गुस्साए उसके भाई ने अपने तीन साथियाें के साथ घर में घुसकर उसे पीटा.जख्मी हाेने के बाद, वहां से भागने की काेशिश कर रहे शिकायतकर्ता काे बुरी तरह पीटा गया. एपीआई पाटिल मामले की जांच कर रहे हैं.