ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने टेबल टेनिस में 13 पदक जीते

10 Sep 2024 16:09:37
 
dhruv
 
बालेवाड़ी, 9 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बालेवाड़ी स्टेडियम में आयोजित जिला परिषद मुलशी तहसील स्कूल टेबल टेनिस स्पोर्टस टूर्नामेंट में ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने 6 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते हैं. यह प्रतियोगिता 14 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के एवं लड़कियों के वर्ग में आयोजित की गई. अंडर-14 लड़कियों की श्रेणी में मोली गुप्ता, मार्दवी अकिवेट, धृति जैन ने स्वर्ण पदक जीते. ध्रुति जैन अंडर-14 गर्ल्स फाइनल में ध्रुव ग्लोबल स्कूल की प्रमुख खिलाड़ी थीं और उन्होंने 2 मैचे जीते. इसके अलावा अंडर-19 श्रेणी में लड़कियों में काव्या राठौड़, नियोरा माम, अवंती किर्लोस्कर ने स्वर्ण पदक जीते. काव्या धु्रव ग्लोबल स्कूल की स्टार एथलीट थीं. तीनों ने एकल राउंड जीतकर अंडर-19 में जीत पक्की कर ली. उन्होंने अपने विरोधियेां को आसानी से 11-8, 9-11,11-7 से हराया. इसके अलावा अंडर-19 श्रेणी में लड़कों में अथर्व माम, यश राठी, ऋषित खरे, अग्निव घोषाल को रजत पदक मिला. अंडर-14 श्रेणी में लड़कों में रयांश अग्रवाल, अर्जुन जैन, स्वरूप घनवट को कांस्य पदक मिला. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपाणी और प्रिंसिपल संगीता राउत ने उनकी सफलता के लिए बधाई दी. कोच नचिहेत देशपांडे ने उनका मार्गदर्शन किया.
Powered By Sangraha 9.0