विमाननगर, 9 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अग्रवाल क्लब का स्थापना दिवस 1 सितंबर को क्लब-डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष अलग अलग विषय पर आधारित यह कार्यक्रम क्लब का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है. क्लब के सभी सदस्य व उनके परिवारजन अत्यंत उत्साह के साथ इसमें भाग लेते हैं. इस वर्ष के इस मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम का शीर्षक ‘द टंबानी एक्सप्रेस' था. इस रेल सफर और इसमें शामिल होने वाले विभिन्न बॉलीवुड पात्रों के माध्यम से भारत की अलग-अलग संस्कृतियों को दर्शाया गया. क्लब के सदस्यों ने नृत्य और नाटक से सजी इस हल्की फुल्की कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. क्लब के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में करीब 100 लोगों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया. कार्यक्रम के समन्वयक अनुपम जिंदल व पूजा जिंदल ने अरुण सिंहल के सहयोग से पूरे कार्यक्रम की बेहतरीन संरचना की व सुचारू रूप से उसका निष्पादन किया. कविता गोयल ने नृत्यों का संचालन देखा. सिम्बायोसिस कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को दर्शकों ने भरपूर सराहा. कैलाश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व अनुपम जिंदल ने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
‘सेवा ही अधिकार मेरा' सिद्धांत पर काम करता है अग्रवाल क्लब
अग्रवाल क्लब पुणे के प्रतिष्ठित क्लबों में से एक माना जाता है. 1990 में 14 सदस्यों के साथ स्थापित हुए इस क्लब की सदस्यता आज 120 तक पहुंच चुकी है. ‘सेवा ही अधिकार मेरा' के अपने आदर्श वाक्य को सार्थक करते हुए अग्रवाल क्लब कई सामाजिक व उत्थापन कार्यों में अपना योगदान देने के साथ सदस्यों के लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करता है.