अखिल भारतीय जाट महासभा महाराष्ट्र का अधिवेशन संपन्न

होटल शांताई में सैकड़ों की संख्या में समाजजन शामिल : विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया

    12-Sep-2024
Total Views |
 
akhil
 
पुणे, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अखिल भारतीय जाट महासभा महाराष्ट्र कार्यकारणी का अधिवेशन व सम्मान समारोह 8 सितंबर को होटल शांताई में संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन करके राष्ट्रगान से शुरु हुआ. मंच संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया तथा साथ कैप्टन चमन सिंह सिरोही ने दिया. कार्यक्रम में पधारे सभी विशेष सम्मानित अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति ने पुणेरी पगड़ी, स्मृति चिन्ह, साल व पुष्प गुच्छ देकर जोश व उत्साह के साथ किया गया समाज भूषण से अलंकृत के. पी. रधुवंशी खझड (सेवानिवृत) का सम्मान मंगलचंद चौधरी, अध्यक्ष जाट महासभा, मराठवाड़ा के अध्यक्ष लेखराज फौजदार व निलेश ठेवा (अध्यक्ष अकोला) के द्वारा किया गया तथा समाजभूषण का स्मृति चिन्ह राजेन्द्रसिंह गिल ने प्रदान किया.
 
रधुवंशी ने अपने मनोगत में आभार प्रकट करते हुए कहा समाज को संगठित होना बहुत ही जरुरी है आज के संदर्भ में मजबूत संगठन के बिना आप प्रभावी तरीके से अपनी बात नहीं रख सकते. समाज को दूसरे समाज के साथ सहयोग की भावना हमेशा बरकरार रखनी चाहिए. डॉ. भगवान सहाय आईएएस (सेवानिवृत)को भी समाजभूषण से अलंकृत किया गया, उनका स्वागत मंगलचंद चौधरी, महिपाल दलाल व कपूरसिंह खत्री द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया. डॉ.भगवान सहाय को समाज भूषण का स्मृति पत्र वेद प्रकाश निर्भय द्वारा प्रदान किया. डॉ.भगवान सहाय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को आगे बढ़ने की कुंजी सिर्फ शिक्षा ही है उन्होंने संस्कारों पर भी जोर दिया उन्होंने कहा कि बिना संस्कारों के समाज नहीं निखर सकता तथा समाज नशा मुक्त होना चाहिए.
 
राजस्थान से पधारे पर्यावरणविद्‌‍ पदमश्री हिमंताराम भाभूं ( मरुधर ट्रीमैन) का सुरेश बेहरा व सोहन झुरिया द्वारा सम्मान किया गया. श्री भांभू ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही गंभीर समस्या लाने वाला है. ग्लोबल वार्मिंग से जो ग्लेशियर पिघलेंगे उस तबाही को रोकना संभव नहीं होगा. उसका एक ही पर्याय है कि लाखों व करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए. मानव जाति ने जो प्रकृति दोहन किया उसने न सिर्फ मानव जाति बल्कि अन्य जीव- जंतुओं को भी खतरे में डाल दिया है. अब प्रकृति को संजोना हमारा परम दायित्व है. अन्य अतिथि में चंद्रहास दलाल का स्वागत चमनसिंह सिरोही व महेश कसवां (अध्यक्ष रायगढ़) द्वारा किया गया. मनपा आयुक्त शेखरसिंह का सम्मान मंगलचंद चौधरी धनसिंह सहरावत व नंदरूप चौधरी द्वारा किया गया.
 
शेखर सिंह ने समाज की युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि उन्हें उच्च शिक्षा व तकनीक शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए, साथ में अपने संस्कारों पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके उपरांत राजेन्द्र गिल ने विस्तार से ईडिक्शनरी की जानकारी व उपयोगिता बताई. महाराष्ट्र कार्यकारणी के सदस्य इचलकरंजी से रामसुख जाजुंदा, सुनील ग्वाला, महावीर, ओमप्रकाश राव, मुंबई से दुर्गाराम ज्याणी, रामदेव सियाग, अविनाश चहल, सतवीर भादू, प्रदीप कसवां, नाशिक से खेताराम चौधरी, रामनिवास चौधरी, अहमदनगर से ईेशरसिंह जाखड़ , किशनलाल पचार, शंभाजी नगर से कैलाश पूनिया, भोजराज चौधरी, सांगली से उगमाराम बेड़ा, मांगीलाल बेनीवाल, बुधराज चौधरी, अमरावती से कुशाल जाखड़, अमर जाखड़, नागपुर से हिमांशु ठाकुर, अकोला से नीलेश ढेबा, मालेगांव से नीलकंठ रांगी, ज्ञानेेशर मान, स्वप्निल कुहाड़, राहुल ओलख, दिगंबर चाहर, जाट समाज पुणे मदन जाजड़ा, पुखराज भुवाल, कैलाश खोजा, रामचंद्र इनानियां, प्रेम गरूआ,रूपाराम डूकिया, राजेन्द्र माचरा, महेन्द्र माचरा, ओमप्रकाश खोजा, हनुमान कड़वा,प्रेम माचरा, मदनलाल भुकर, विनोद चौधरी,जाट असोसिएशन कुलदीप चौधरी, उमेद चौधरी, अजीत रनवा,ऋषि डागर, विनोद चौधरी, महावीर धनकड़, ओमप्रकाश सहारण, देवाराम पलाया, रघुवीर , विजेंद्र चौधरी, सुभाष धायल, उमेद चौधरी, फुशाराम ठोलिया, पाली जिला जाट समाज से मोहनलाल बडोला, भैराराम माकड़, किशोर जाखड़, मुकेश चौधरी इत्यादि ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया.
 
आयोजन समिति में प्रमुख भूमिका निभाई. इनके अलावा शवजीराम चौधरी, वरिष्ठ अपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह गिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन चमन सिंह सिरोही अध्यक्ष, पुणे संभाग, राजेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष पिंपरी चिंचवड़ संभाग व ओम प्रकाश चौधरी युवा अध्यक्ष, पुणे संभाग के अलावा युवा सदस्यों में ऋत्विक चौधरी, जीत सियाग, राहुल कसवां, कानाराम बाना,राजेंद्र माचारा ने अपना सहयोग दिया. अधिवेशन में पधारे सभी महमानों का आभार प्रदर्शन शिवजीराम चौधरी तथा धन्यवाद प्रकट राजेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा किया गया.
 
महाराष्ट्र के सदस्यों को जोड़ा जाएगा : मंगलचंद चौधरी
श्री चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय जाट महासभा का गठन सन्‌‍ 1907 में सर छोटूराम द्वारा किया था. देश का पुराना सामाजिक संगठन है समाज के सबसे बड़े इस संगठन के इतिहास पर उन्होंने प्रकाश डाला. समाज हमेशा दूसरे समाजों के साथ सहायता में वेिशास रखता व समाज की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर महासभा की महिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिसमें राजराणी अहलावत को महिला अध्यक्षा नियुक्त किया गया. श्री चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र में वृक्षारोपण किया जायेगा. समाज सभी महाराष्ट्र के सदस्यों को जोड़ने का संकल्प शुरु कर रहा है. महाराष्ट्र इकाई द्वारा एक डायरेक्टरी भी बनाई जा रही जिसकी जिम्मेदारी राजेन्द्र सिंह गिल को सौंपी गई है. महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों को चौधरी ने आह्‌‍वान किया कि संगठन को और मजबूत करने के लिए अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करें. इस कड़ी में विदर्भ क्षेत्र कार्यकारणी की प्रशंसा भी की गई
 
दिखावे के लिए फिजूलखर्ची न करें : कर्नल बलदेवसिंह
प्रख्यात समाजसेवी कर्नल बलदेवसिंह मानव का स्वागत बृजमोहन चौधरी (नासिक) तथा शंकर जुनवा इचलकरंजी द्वारा किया गया. बलदेव सिंह ने समाज की कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए कहा कि समाज में जो दिखावे का प्रचलन शुरु हुआ है उसे रोकना बहुत ही जरुरी है जो समाज को दिशाहीन बना रहा है उन पैसों का सदुपयोग समाज की शिक्षा और सामाजिक उत्थान पर होना चाहिए, गौभक्त श्री परमाराम कड़वा का अतिथि सम्मान रामसुख जाजुंडा (इचलकरंजी) व उगमाराम बेड़ा (सांगली) द्वारा किया गया. राजस्थान भवन के अधिकारी जितेंद्रकुमार चौधरी व राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्रजी का समाज के विशेष व्यक्तियों द्वारा स्वागत व सत्कार किया गया0 अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंगलचंद चौधरी ने पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट किया व बताया कि ये विद्वान हमारे समाज के मार्गदर्शक हैं.