सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद से कालेवाड़ी ब्रांच, जोन पूना में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 8 सितंबर को रक्तदान शिविर संपन्न हुआ. इसमें संत निरंकारी मिशन के 240 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों ने रक्तदान किया. ब्लड संकलन में संत निरंकारी रक्तपेढी मुंबई और वाईसीएम हॉस्पिटल रक्तपेढी ने योगदान दिया. शिविर का उद्घाटन ताराचंद करमचंदानी (पूना जोनल इंचार्ज) ने किया. शिविर में सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे भी पहुंचे. संत निरंकारी मिशन द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और निशुल्क नेत्र शिविर आदि चलाए जाते हैं.