कात्रज गांव रोड चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की गणना प्रक्रिया पूरी

    12-Sep-2024
Total Views |
 
katraj
 
पुणे, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कात्रज गांव में सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की गणना प्रक्रिया पूरी हो गई है. कुल 100 प्रॉपर्टीज की गणना प्रक्रिया की विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट भूमि अभिलेख विभाग ने मनपा को भेज दी है. अब कोंढवा बुद्रुक क्षेत्र की प्रभावित जमीन की गणना का काम भी जल्द पूरा होने की संभावना है. मनपा द्वारा कात्रज-कोंढवा रोड चौड़ीकरण का काम पिछले कुछ वर्षों से शुरू किया गया था. विकास योजना में 84 मीटर चौड़े इस रोड को 50 मीटर करने का निर्णय लिया गया था. इसके अनुसार, चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया था. हालांकि, प्रॉपर्टीधारकों द्वारा जमीन देने का प्रारंभिक विरोध, जमीन के मुआवजे की नकद में मांग और विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण कात्रज-कोंढवा रोड चौड़ीकरण का काम दिसंबर महीने से अड़चनों में था.
 
इस बीच, मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने प्रॉपर्टीधारकों के साथ संवाद स्थापित कर इस परियोजना की अड़चनों को हल करने का प्रयास किया था. कात्रज के राजस सोसायटी चौक से पिसोली गांव के बीच की विकास योजना के रोड की गणना करने के लिए मनपा ने हवेली भूमि अभिलेख कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था. मनपा के पथ विभाग, भूमि विभाग और हवेली भूमि अभिलेख विभाग ने मिलकर इस जमीन गणना का संयुक्त कार्य शुरू किया. भूमि अभिलेख उपअधीक्षक अमरसिंह पाटिल के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों में माप का काम किया गया. इसके बाद विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट मनपा के पथ विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर को सौंपी गई. कात्रज गांव के सर्वे नंबर 12 में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रभावित क्षेत्र का माप किया गया, जिसमें एक गुंठे से लेकर आठ-दस गुंठे तक की 100 प्रॉपर्टीज की गणना की गई. गणना प्रक्रिया पूरी हो जाने से कात्रज-कोंढवा रोड चौड़ीकरण को गति मिलेगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जबकि मनपा ने 70 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.