पीएम मोदी मेट्रो के अंडरग्राउंड मार्ग का 27 को उद्घाटन करेंगे

    14-Sep-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
पुणे, 13 सितंबर (आ.प्र.)
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पुणे दौरे पर आने वाले हैं. उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुणे के स्वारगेट से सिविल कोर्ट तक के अंडरग्राउंड मेट्रो मार्ग का उद्घाटन और स्वारगेट से कात्रज तक के मेट्रो मार्ग का शिलान्यास उनके हाथों किया जाएगा. यह कार्यक्रम 27 सितंबर को होने की संभावना है. इस कार्यक्रम के बाद एस.पी. कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की एक सभा भी आयोजित की जाएगी, ऐसा बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय आयुक्तों की बैठक ली. उस बैठक में दौरे के कार्यक्रमों की योजना बनाने के निर्देश दिए गए.
 
इसके अनुसार, विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय आयुक्तालय में एक प्रारंभिक बैठक आयोजित की. उस बैठक में मोदी के दौरे की योजना पर चर्चा की गई. अंतिम बैठक भी जल्द होगी, जिसके बाद कार्यक्रम की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.
 
मेट्रो के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद सभा के लिए पुणे में एस.पी. कॉलेज, फर्ग्यूसन कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित एक और स्थान की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है. इनमें से मेट्रो मार्ग का उद्घाटन और शिलान्यास शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र के निवासियों के लिए लाभकारी है. साथ ही शहर की यातायात समस्या को देखते हुए सभा के लिए एस.पी. कॉलेज मैदान को सबसे उपयुक्त माना जा रहा है. मोदी का कार्यक्रम तय होने के बाद सभा का स्थान अगली बैठक में सुनिश्चित किया जाएगा, ऐसा अधिकारियों ने बताया.