36वें पुणे फेस्टिवल का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य उद्घाटन

14 Sep 2024 12:26:16
 
pune
 
 
स्वारगेट, 13 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे का गणेशोत्सव शहर की शान और संस्कृति का प्रतीक है. यह त्यौहार पुणे के गणेश मंडलों की अथक मेहनत और समर्पण से इतना महत्वपूर्ण और यादगार बनता है. गणेशोत्सव के दौरान सरकार हमेशा इन मंडलों के समर्थन में रहती है. लेकिन जनता से एक अपील है कि वे बुद्धि के देवता के समय अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचे. कृपया इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाएं, नदियों को प्रदूषित किए बिना आर्टिफिशियल कुंड में विसर्जन करें, डीजे की आवाज को कम रखें और लेजर लाइट का उपयोग न करें.
 
 

pune 
 
यह अपील उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 36वें पुणे फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर की. कला, संस्कृति, गायन, संगीत, नृत्य, वादन और खेल का मनमोहक संगम कहा जाने वाला पुणे फेस्टिवल इस वर्ष अपना गौरवशाली 36वां वर्ष मना रहा है. 36 गुणों से संपूर्ण इस फेस्टिवल का उद्घाटन 13 सितंबर को स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच में हुआ. उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को आमंत्रित किया गया था, इस दौरान सम्माननीय अतिथियों के रूप में बीजेपी राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, सांसद सुनेत्रा पवार, डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म के निदेशक डॉ. भगवंतराव एन.पाटिल, मनपा आयुक्त डॉ.राजेंद्र भोसले, शमा पवार, एजेंट सीक्रेट मारिए फ्रांस अन्नसे उपस्थित थे.
 
 
pune
 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्वलन के साथ हुई, इसमें दीप प्रज्वलन अजित पवार, मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले, डॉ.पी.डी.पाटिल, सतेज पाटिल, सुनेत्रा पवार, कृष्णकुमार गोयल, डॉ.दीपक शिकारपुर, मेधा कुलकर्णी, शमा पवार, रवींद्र धंगेकर द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गणेश वंदना एवं गावती सरगम शास्त्रीय नृत्य संवर्धन संस्था द्वारा की गई, वहीं संबल वादन एवं हलगीतुरा ऋतुरंग कल्चरल ग्रुप द्वारा हुई, झांकी गरबा गहेकि गुजरातन ग्रुप द्वारा हुई, बाम्बू डांस ईेशरपुरम संस्था के नागालैंड के छात्रों द्वारा हुई, ‌‘द ग्लोरी ऑफ सरहद‌’ सरहद संस्था के छात्रों द्वारा हुई, वसुधैव कुटुम्बकम पर डांस की पेशकश सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के एफ्रो-एशियाई देशों के 21 छात्रों द्वारा हुई, लावणी फ्यूजन डांस मराठी एक्ट्रेस शरवरी जामेनिस, दीपाली सय्यद, प्राजक्ता गायकवाड़, वैष्णवी पाटिल, अमृता ढोंगड़े द्वारा निकिता मोघे पायलवृंद एकेडमी एवं डॉ.डी.वाई. पाटिल स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट के छात्रों द्वारा की गई.
Powered By Sangraha 9.0