पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति पद पर दत्तात्रय पायगुड़े का निर्विरोध चयन

    15-Sep-2024
Total Views |
kkk
 
पुणे, 14 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति पद पर पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार छह महीने के बाद संचालक दत्तात्रय पायगुड़े का निर्विरोध चयन किया गया. संचालक मंडल में दो गुट हो गए हैं, मगर फिर भी सभी संचालकों ने पायगुड़े का निर्विरोध चयन किया. संचालक मंडल द्वारा उपसभापति पद का कार्यकाल छह महीने निर्धारित किया गया है. संचालक मंडल के गठन के बाद संचालक रवींद्र कंद एवं संचालिका सारिका हारगुड़े के बाद अब पायगुड़े को अवसर मिला है. निवर्तमान उपसभापति सारिका हारगुड़े ने आठ महीने की अवधि के बाद इस्तीफा दिया था. शुक्रवार को जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था, पुणे एवं चुनाव निर्णय अधिकारी प्रकाश जगताप की अध्यक्षता में उपसभापति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई. इस पद के लिए सिर्फ दत्तात्रय पायगुड़े का ही आवेदन पाए जाने के चलते उनके निर्विरोध चयन की घोषणा चुनाव निर्णय अधिकारी जगताप ने की. इस चयन प्रक्रिया में संचालक नितिन दांगट ने प्रस्ताव रखा तथा संचालक अनिरुद्ध भोसले ने उसका अनुमोदन किया. पायगुड़े के चयन के बाद बाजार समिति के सभापति दिलीप कालभोर ने उनका स्वागत किया. साथ ही सारिका हारगुड़े द्वारा उनके कार्यकाल में अच्छे कार्य किए जाने को लेकर उन्हें सभापति कालभोर एवं संचालक मंडल सदस्यों के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी संचालक उपस्थित थे. उपस्थित लोगों में जिला बैंक संचालक विकास दांगट, सभापति दिलीप कालभोर, संचालक प्रशांत कालभोर आदि सभी संचालक उपस्थित थे.