नेशनल असोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड (NAWPC) संस्था के नेत्रहीन विद्यार्थियों ने गणपति बाप्पा को बिदाई दी. यह कार्यक्रम सदाशिव पेठ स्थित अण्णाभाऊ साठे विद्यालय, कुमठेकर रोड पर आयोजित किया गया था. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राहुल देशमुख व वेिशस्त सौ. देवता अंदुरे देशमुख सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.